Pakistan: खैबर पख्तूनख्वा में 17 TTP आतंकवादी ढेर, मुठभेड़ में तीन सुरक्षा कर्मी भी घायल

Must Read

Islamabad: पाकिस्तान से एक बड़ी खबर मिली है. खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के करक जिले में सुरक्षा बलों ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) से जुड़े 17 आतंकवादियों को ढेर कर दिया है. इस मुठभेड़ में तीन सुरक्षा कर्मी घायल भी हुए हैं. बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ.

विश्वसनीय सूचना के आधार पर चलाया गया था यह अभियान

पुलिस अधिकारी शहबाज इलाही के मुताबिक, यह कार्रवाई शुक्रवार को फ्रंटियर कॉर्प्स (FC)  और पुलिस की संयुक्त खुफिया जानकारी पर आधारित ऑपरेशन थी. करक जिले में मिली विश्वसनीय सूचना के आधार पर यह अभियान चलाया गया था. इलाके में TTP और नजीर ग्रुप से जुड़े आतंकवादी मौजूद थे. सुरक्षा बलों पर आतंकवादियों गोलीबारी शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में 17 आतंकवादी मारे गए.

दरशा खेल और आस-पास के गांवों में कर्फ्यू

इस मुठभेड़ में तीन सुरक्षा कर्मी घायल भी हुए हैं. मारे गए आतंकवादियों पर सुरक्षा बलों पर हमले, फिरौती के लिए अपहरण और अन्य गंभीर आतंकी गतिविधियों के कई मामले दर्ज थे. सुरक्षा बलों की इस कार्रवाई के बाद करक जिला प्रशासन ने दरशा खेल और आस-पास के गांवों में कर्फ्यू लगा दिया है ताकि बचे हुए आतंकवादियों की खोज के लिए व्यापक तलाशी अभियान चलाया जा सके.

सत्ता में वापसी के बाद से TTP का बढ़ा हौसला

2021 में अफगान तालिबान की सत्ता में वापसी के बाद से TTP का हौसला बढ़ा है. माना जाता है कि इसके कई नेता और लड़ाके अफगानिस्तान में शरण लिए हुए हैं. पाकिस्तानी सुरक्षा बल लगातार ऐसे अभियानों के जरिए आतंकियों पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें. अमेरिका से डिपोर्ट हुई हरजीत कौर के छलके आंसू,बोलीं-उनके साथ अपराधियों जैसा किया गया व्यवहार!

Latest News

मोदी-योगी सरकार की प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना युवाओं को बना रही उद्यमी

Varanasi: मोदी-योगी सरकार की प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना युवाओं को उद्यमी बना रही है। सरकार छोटे खाद्य प्रसंस्करण...

More Articles Like This