करूर भगदड़: अभिनेता विजय ने किया मुआवजे का ऐलान, कहा- “मेरी आंखें और मन व्यथित हैं”

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Karur Stampede: शनिवार की देर शाम तमिलनाडु के करूर जिले में अभिनेता और राजनेता विजय की रैली में भगदड़ मच गई. इस घटना में अब तक 39 लोगों की मौत हो चुकी है. मरने वालों में 9 बच्चे और 16 से ज्यादा महिलाएं शामिल हैं. वहीं, घायलों की संख्या 70 के करीब है. इस घटना पर दुख जताते हुए अभिनेता और राजनेता विजय ने मृतकों के परिजनों और घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है.

कितना मिलेगा मुआवजा? सामने आया विजय का बयान

विजय ने भगदड़ में मारे गए लोगों के लिए 20-20 लाख रुपये और घायलों के लिए 2-2 लाख रुपये मुआवजा का ऐलान किया है. विजय ने सोशल मीडिया पर लिखा, “मेरे दिल में बसने वाले सभी लोगों को नमस्कार. कल करूर में जो हुआ, उसे सोचकर मेरा दिल और दिमाग बेहद व्यथित है. इस बेहद दुखद स्थिति में, मैं अपने रिश्तेदारों के खोने के दर्द को कैसे बयां करूं, यह समझ नहीं आ रहा. मेरी आंखें और मन व्यथित हैं. आप सभी के चेहरे, जिनसे मैं मिला हूं, मेरे जेहन में उभर आते हैं. स्नेह और प्यार दिखाने वाले मेरे अपने लोग जिनको मैंने खो दिया उनके बारे में सोचकर, मेरा दिल और भी ज़्यादा दुखी है.”

मैं आपके साथ इस गहरे दुख को साझा करता हूं: विजय

उन्होंने कहा, “मेरे रिश्तेदारों, आप सभी के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए, जिन्होंने हमारे अपनों को खो दिया है, मैं आपके साथ इस गहरे दुख को साझा करता हूं. यह एक ऐसा नुकसान है, जिसकी भरपाई हम नहीं कर सकते. चाहे कोई भी हमें सांत्वना दे, हम अपने रिश्तेदारों के नुकसान को सहन नहीं कर सकते. फिर भी, आपके परिवार का एक सदस्य होने के नाते, मैं उन सभी रिश्तेदारों के परिवारों को 20-20 लाख रुपये देना चाहता हूं, जिन्होंने अपने रिश्तेदारों को खो दिया है और जो पीड़ित हैं, और जो घायल हैं और जिनका इलाज चल रहा है, उन्हें 2-2 लाख रुपये देना चाहता हूं.”

“इस नुकसान के सामने यह कोई बड़ी रकम नहीं है”

अभिनेता विजय ने कहा, “इस नुकसान के सामने यह कोई बड़ी रकम नहीं है. हालांकि, इस समय, आपके परिवार के एक सदस्य के रूप में, मेरा यह कर्तव्य है कि मैं आपके, अपने रिश्तेदारों के साथ, हृदय से खड़ा रहूं. साथ ही, मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि जो भी रिश्तेदार घायल हैं और उपचार करा रहे हैं, वे शीघ्र स्वस्थ होकर घर लौट आएं. मैं आपको यह भी विश्वास दिलाता हूं कि हमारा तमिलनाडु वेत्री कागामगन, उपचार करा रहे हमारे सभी रिश्तेदारों को हर संभव सहायता प्रदान करेगा. ईश्वर की कृपा से, हम सब कुछ ठीक करने का प्रयास करेंगे.”

Latest News

छत्तीसगढ़: कांकेर-गरियाबंद सीमा पर मुठभेड़, सुरक्षाकर्मियों ने तीन नक्सलियों को किया ढेर

कांकेर: छत्तीसगढ़ से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है. यहां कांकेर जिले में रविवार को एक बार...

More Articles Like This