Weather Update: सितंबर के आखिरी सप्ताह में भी दिल्ली-NCR में गर्मी से राहत नहीं मिल पाई है. 20 सितंबर के बाद से इलाके का अधिकतम तापमान लगातार 35 से 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है. दिन हो या रात, तेज गर्म हवाएं और उमस ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है.
लंबे समय से बारिश नहीं होने की वजह से मौसम और अधिक तपने लगा है. ऐसे में लोग घरों में कूलर और एसी का सहारा लेने को मजबूर हैं. हालांकि, बीते कुछ दिनों से आसमान में हल्के बादल जरूर नजर आ रहे हैं, जिससे थोड़ी राहत महसूस हुई है, लेकिन फिलहाल गर्मी का असर बना हुआ है.
हल्की बारिश होने की संभावना
मौसम विभाग ने दिल्ली-NCR के लोगों के लिए राहत की खबर दी है. आईएमडी के मुताबिक, 30 सितंबर और 1 अक्टूबर को हल्की बारिश होने की संभावना है. यानी अक्टूबर की शुरुआत बूंदाबांदी के साथ हो सकती है.
आईएमडी ने आने वाले दिनों में तापमान में थोड़ी गिरावट देखने का पूर्वानुमान लगाया है, जिससे लोगों को इस गर्मी से थोड़ी बहुत राहत मिलेगी. 29 सितंबर को Delhi-NCR के आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की धूप के साथ हवा की रफ्तार करीब 10 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है. इसके बाद 30 सितंबर और 1 अक्टूबर को हल्की बारिश की संभावना जताई गई है.
बादलों की बनी रहेगी आवाजाही
मौसम विभाग के अनुसार, 2 अक्टूबर को दिल्ली-एनसीआर में घने बादल छाए रहने की संभावना है. वहीं, 3 और 4 अक्टूबर को आसमान में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी और समय-समय पर हल्की धूप भी निकल सकती है. ऐसे मौसम से तापमान में थोड़ी गिरावट आ सकती है, जिससे क्षेत्रवासियों को लगातार बनी गर्मी और उमस से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है.
IMD ने बताया है कि 4 अक्टूबर के बाद के मौसम का अपडेट जल्द जारी किया जाएगा. कुल मिलाकर, सितंबर के आखिर और अक्टूबर की शुरुआत में Delhi-NCR के लोगों को झुलसाने वाली गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है.
यह भी पढ़े: कुरुक्षेत्र में हादसा: दो कारों की टक्कर, पांच लोगों की दर्दनाक मौत, कई घायल