अहिंसा दिवस के 3 दिन पहले इस देश में तोड़ी गई महात्मा गांधी की प्रतिमा, भारत ने इसे बताया शर्मनाक!

Must Read

London: 2 अक्टूबर को जयंती से पहले ब्रिटेन की राजधानी लंदन में सोमवार को महात्मा गांधी की प्रतिमा के साथ तोड़फोड़ की गई. भारत के उच्चायोग ने इस शर्मनाक कृत्य की कड़े शब्दों में निंदा की है और इसे अहिंसा के सिद्धांतों पर हमला बताया है. लंदन के टैविस्टॉक स्क्वायर पर बनी बापू की मूर्ति को कुछ अज्ञात तत्वों ने तोड़ा. भारतीय उच्चायोग ने इसकी जानकारी सुरक्षा एजेंसियों को दी.

राष्ट्रपिता के स्मारक को ठीक कराने का किया जा रहा है काम

इस प्रतिमा के चबूतरे पर कुछ परेशान करने वाली बातें भी लिखी गई हैं. लंदन पुलिस इस घटना की जांच कर रही है. लंदन के इस मशहूर चौक पर महात्मा गांधी की ध्यानमग्न मुद्रा वाली प्रतिमा स्थापित की गई है. भारतीय उच्चायोग ने कहा कि ‘राष्ट्रपिता के स्मारक को ठीक कराने का काम किया जा रहा है. वहीं सुरक्षा एजेंसियां हमलावर की तलाश में जुट गई हैं.’ भारतीय उच्चायोग ने कहा कि ‘लंदन में टैविस्टॉक स्क्वायर पर स्थापित महात्मा गांधी की प्रतिमा को तोड़े जाने की घटना से वो बेहद दुखी हैं. ऐसी घटनाओं की कड़ी निंदा की जानी चाहिए.

अहिंसा के उपासक और महात्मा गांधी की विरासत पर एक हमला

यह मामूली तोड़फोड़ की घटना नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस से 3 दिन पहले अहिंसा के उपासक और महात्मा गांधी की विरासत पर एक हमला है. तत्काल कार्रवाई के लिए स्थानीय सुरक्षा एजेंसियों से संपर्क साधा गया है. उच्चायोग की एक टीम भी घटनास्थल पर प्रतिमा को ठीक करने के लिए अधिकारियों के साथ काम कर रही है.’यूनाइटेड नेशंस ने गांधी जयंती को अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में नामित किया हुआ है. हर वर्ष 2 अक्टूबर को लंदन स्थित स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की जाती है और उनके पसंदीदा भजन गाए जाते हैं.

शिलालेख में लिखा है- महात्मा गांधी, 1869-1948.

इंडिया लीग के सहयोग से निर्मित इस कांस्य प्रतिमा का अनावरण 1968 में किया गया था. ये प्रतिमा महात्मा गांधी के उन दिनों को याद करते हुए स्थापित की गई थी. जब वो पास के यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन में कानून के छात्र थे. चबूतरे पर शिलालेख में लिखा है. महात्मा गांधी, 1869-1948. मेट्रोपॉलिटन पुलिस और स्थानीय कैमडेन काउंसिल के अफसरों ने बताया कि वे मामले की जांच कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें. अफगानिस्तान में इंटरनेट-टेलीकॉम सेवाएं बंद, नॉर्थ कोरिया की तर्ज पर चल रहा तालिबान, इस कठोर फरमान से उबाल

Latest News

Bihar Election Result 2025: बीजेपी शासित प्रदेश के मुख्यमंत्रियों ने एनडीए के प्रदर्शन पर दी बधाई, कहां- ऐतिहासिक जनादेश

Bihar Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों में एनडीए के जोरदार प्रदर्शन से पार्टी समर्थकों में...

More Articles Like This