एक बार फिर पाकिस्तान का काला सच आया दुनिया के सामने, लश्कर आतंकी ने खोली पोल, कहा- सेना, सरकार और…

Must Read

Pakistan : आतंकवाद के मसले को लेकर पाकिस्तान कई बार दुनिया के सामने बेनकाब हो चुका है, लेकिन अभी भी वह अपने हरकतों से बाज नही आ रहा है. बता दें कि उसी के पाले हुए आतंकी ने एक बार फिर पाक का काला सच दुनिया को बता दिया है. ऐसे में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर और वैश्विक आतंकी हाफिज अब्दुर रऊफ ने कैमरे के सामने बड़ा खुलासा कर दिया. उसने कहा कि पाकिस्तानी सेना, आतंकी और सरकार, सब एक ही हैं.

रऊफ ने आतंकियों को संबोधित करते हुए कहा

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार अब्दुर रऊफ ने खैबर पख्तूनख्वाह के लोवर डिर इलाके में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों को संबोधित करते हुए कहा कि ”जब भारत ने मुजफ्फरराबाद, मुरीदके, बहावलपुर, कोटली में मरकजों पर मिसाइल दागी थी तो भारत को लगा था कि आतंकी (मुजाहिद्दीन) अलग हैं, सरकार अलग है और फौज अलग है. उन्‍होंने सोचा कि आतंकियों का नुकसान करेंगे और…” सिर्फ इतना ही नही बल्कि रऊफ ने पाक सरकार, सेना और आतंकियों के बीच रिश्तों का खुलासा किया, वैसे ही कैमरा बंद करवा दिया गया.

आतंकियों के नए ठिकानों का किया खुलासा

इस मामले को लेकर रऊफ का कहना है ”हमारी फौज ने इन्हें (भारत) मुजाहिदों पर हमला करने का सबक सिखाया.” इसके साथ ही उसने जानकारी देते हुए ये भी बताया कि पिछले हफ्ते ही मीडिया ने खुलासा किया था कि आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा लोवर डिर के कुम्बर मैदान इलाके में नया आतंकी कैम्प बना रही है. इसी बीच 29 सितंबर को आतंकी हाफिज अब्दुर रऊफ ने लोवर डिर में लश्कर का कामकाज देखने के लिए दौरा किया था.

 इसे भी पढ़ें :- अमेरिका के बाद अब इस देश में भी भारतीयों के लिए बढ़ी मुश्किलें, बदला गया बड़ा नियम

Latest News

Assam: जेल में बीतेगा आतंकी साजिश रचने वाले कमरुद्दीन का जीवन, NIA कोर्ट ने सुनाई सजा

Assam News: नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की एक स्पेशल कोर्ट ने मोहम्मद कामरुज जमान उर्फ कमरुद्दीन को उम्र कैद...

More Articles Like This