गाजा को खाली करने का अल्टीमेटम, इजराइल बोला-जो रुकेंगे, उन्हें माना जाएगा आतंकवादियों का समर्थक!

Must Read

Gaza: एक तरफ शांति समझौते का प्रयास हो रहा है, तो वहीं दूसरी ओर इजराइल ने गाजा को खाली करने का अल्टीमेटम दे दिया है. इजराइल के रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने बाकी बचे फिलस्तीनियों को गाजा शहर छोड़ने का आदेश दिया है. उन्होंने कहा कि यह उनके लिए अंतिम अवसर है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जो लोग शहर में रुकेंगे, उन्हें आतंकवादियों का समर्थक माना जाएगा और उन्हें इजराइल के नवीनतम हमलों का सामना करना पड़ेगा.

हमलों में कम से कम 16 फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत

वहीं इजराइल ने बुधवार को गाजा में फिर से हमला किया. गाजा के स्थानीय अस्पतालों के अनुसार, इन हमलों में कम से कम 16 फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हुई है. ये घटनाक्रम ऐसे समय हुए हैं जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास द्वारा सात अक्टूबर 2023 को इजराइल में किये गए हमले के बाद शुरू युद्ध को समाप्त कराने के लिए 20 सूत्र नया प्रस्ताव पेश किया है. फिलस्तीनी चरमपंथी संगठन उस पर विचार कर रहा है.

चार लाख फिलस्तीनी गाजा शहर से कर चुके हैं पलायन

पिछले महीने इजराइल द्वारा गाजा पर कब्जा करने के लिए शुरू किए गए बड़े हमले के बाद से लगभग चार लाख फिलस्तीनी गाजा शहर से पलायन कर चुके हैं. लेकिन, हजारों लोग अब भी वहां हैं, जिनमें से कई इतने कमजोर हैं कि दक्षिणी हिस्से में स्थित शिविरों तक नहीं जा सकते. इजराइली रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने सोशल मीडिया X पर एक पोस्ट में कहा कि यह उन गाजा निवासियों के लिए अंतिम अवसर है जो दक्षिण की ओर जाना चाहते हैं और हमास आतंकवादियों को गाजा शहर में अलग-थलग छोड़ना चाहते हैं. जो लोग गाजा में रहेंगे उन्हें आतंकवादी और आतंकवाद समर्थक माना जाएगा.

कुछ ही मिनटों के अंतराल पर दो बार हमले हुए

अधिकारियों के मुताबिक, इजराइली हमले में मारे गए लोगों में वे भी शामिल हैं, जिन्होंने गाजा शहर में विस्थापितों के लिए बने एक शेल्टर में थे. अल-अहली अस्पताल के अधिकारियों के मुताबिक शहर के पूर्वी जितून इलाके में स्थित अल-फलाह स्कूल पर कुछ ही मिनटों के अंतराल पर दो बार हमले हुए. उन्होंने बताया कि हताहतों में पहले हमले के बाद मदद के लिए पहुंचे लोग भी शामिल हैं. अस्पताल ने बताया कि बुधवार सुबह गाजा शहर के पश्चिमी हिस्से में एक पेयजल टैंक के आस-पास जमा लोगों पर हुए हमले में पांच फलस्तीनी मारे गए.

नुसरत शरणार्थी शिविर पर भी इजराइली हमले

वहीं अल-अवदा अस्पताल के मुताबिक मध्य गाजा स्थित नुसरत शरणार्थी शिविर पर भी इजराइली हमले हुए, जिसमें एक दंपति की मौत हो गई. उसने बताया कि बुरेज शरणार्थी शिविर पर एक अन्य हमले में एक और व्यक्ति मारा गया. इजराइली सेना ने बुधवार के हमलों पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

इसे भी पढ़ें. फिलीपींस में भूकंप: अब तक 72 लोगों की मौत, बढ़ सकती है मृतकों की संख्या, बचाव अभियान जारी

Latest News

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस BR Gavai ने मॉरीशस में राष्ट्रपिता Mahatma Gandhi को अर्पित की पुष्पांजलि

भारत के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस भूषण रामकृष्ण गवई (CJI BR Gavai) ने अपने परिवार के साथ मॉरीशस स्थित महात्मा...

More Articles Like This