Aishbagh Ram Leela: विजयादशमी के अवसर पर उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा नेता डॉ. दिनेश शर्मा लखनऊ के ऐशबाग में आयोजित धार्मिक आयोजन में शामिल हुए. उनकी उपस्थिति में गोस्वामी तुलसीदास के शिष्यों द्वारा आरंभ की गई प्रदेश की सबसे प्राचीन और ऐतिहासिक रामलीलाओं में से एक श्री रामलीला का मंचन भव्य रूप से संपन्न हुआ. श्री रामलीला समिति, ऐशबाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में अपार जनसमूह उपस्थित रहा.
ऐशबाग, लखनऊ में गोस्वामी तुलसीदास जी के शिष्यों द्वारा आरम्भित, प्रदेश की प्राचीनतम ऐतिहासिक राम लीलाओं में से एक, श्री रामलीला में प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी श्री रामलीला समिति, ऐशबाग द्वारा आयोजित श्रीराम लीला के मंचन को देखकर अपार जनसमूह को संबोधित किया।
इस अवसर पर… pic.twitter.com/Gk7v6cYuwh
— Dr Dinesh Sharma BJP (@drdineshbjp) October 3, 2025
इस धार्मिक कार्यक्रम के दौरान डॉ. दिनेश शर्मा ने वहां मौजूद अपार जनसमूह को संबोधित किया. उन्होंने भगवान राम का गुणगान किया. साथ ही अच्छे राजा के कामकाज पर संबोधन दिया. रामलीला के मंचन ने न केवल सांस्कृतिक विरासत को जीवित रखा, बल्कि स्थानीय लोगों में धार्मिक उत्साह भी जगाया. कार्यक्रम में पारंपरिक परिधान और सजावट ने इसके ऐतिहासिक महत्व को रेखांकित किया.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि उत्तर प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम एवं भाजपा नेता डॉ. दिनेश शर्मा की मौजूदगी में कैसे कार्यक्रम संपन्न हुआ.


