UP: विदा होते हुए मानसून में खूब बरसे बदरा, इन जिलों में 7 अक्तूबर तक के लिए जारी हुई चेतावनी

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Weather In Up: यूपी में अक्टूबर माह की शुरुआत बूंदाबांदी और तेज बारिश के साथ शुरु हुई. रुक-रुककर कई बार हुई बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली. मौसम विभाग ने शनिवार के लिए बिहार से सटे बलिया, कुशीनगर, महाराजगंज, देवरिया सहित प्रदेश के नौ जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. तराई और पूर्वांचल के इन जिलों में गरज-चमक के साथ वज्रपात और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोकेदार हवाएं चलने की भी चेतावनी है.

वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने मौसम में आए इस बदलाव का कारण बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर और उड़ीसा व आंध्रप्रदेश के तट गोपालपुर और पाराद्वीप के बीच एक चक्रवात की मौजूदगी बताया हैं. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में विभिन्न इलाकों में बूंदाबांदी का क्रम 7 अक्तूबर तक जारी रह सकता है.

बारिश से धान की खेती को नुकसान

खेतों में खड़ी पकने को तैयार धान को इस समय धूप की जरूरत होती है, लेकिन बे-मौसम बारिश ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी है. इस बारिश का धान की फसल पर नकारात्मक असर पड़ेगा. प्रदेश के कई इलाकों में हो रही बारिश से खेतों में पानी भर गया है, धान की बालियां झुकने और पौधों में सड़न से फसल के नुकसान की संभावना बढ़ गई है.

इन जिलों में बारिश की संभावना

गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, गोरखपुर, सिद्धार्थ नगर, बलिया, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज व आसपास के इलाकों में.

Latest News

GST राहत से टूटा 10 वर्षों का रिकॉर्ड, लोगों ने नवरात्रि में की बंपर खरीदारी

केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी स्लैब में किए गए बदलाव और टैक्स राहत का सकारात्मक असर इस बार नवरात्रि पर...

More Articles Like This