West Bengal: लगातार भारी बारिश से उत्तर बंगाल में जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त है. दार्जिलिंग जिले में हुए भूस्खलन और पुल टूटने की घटनाओं में कम से कम 9 लोगों लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों के मुताबिक,कई अन्य लोग लापता हैं. शनिवार की शाम से कलिम्पोंग क्षेत्र में लगातार बारिश हो रही है. इसके काकण भारी नुकसान हुआ है. मिरिक के पास जसबीर गांव में एक घर पर लैंड स्लाइड होने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग के कर्मचारी बचाव अभियान चला रहे हैं. कुछ रिपोर्ट में 11 मौतों की बात कही गई है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. पर्यटकों की मदद के लिए दार्जिलिंग पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. जो पर्यटक फंसे हुए हैं, या जिन्हें सहायता की जरूरत है, वे दार्जिलिंग पुलिस नियंत्रण कक्ष से +91 91478 89078 पर संपर्क कर सकते हैं.
राष्ट्रीय राजमार्ग-10 के रबिझोरा इलाके में तीस्ता नदी का पानी सड़क पर आने से सिलीगुड़ी और सिक्किम को जोड़ने वाली सड़क आंशिक रूप से बंद है. इसी तरह कलिम्पोंग से दार्जिलिंग जाने वाला तीस्ता बाजार मार्ग भी तीस्ता के पानी से भर गया है. इस रास्ते से आवागमन लगभग बंद है.
रोहिणी मार्ग पर भूस्खलन की वजह से सिलीगुड़ी से दार्जिलिंग जाने वाला मार्ग भी आंशिक रूप से बंद कर दिया गया है. इससे पहाड़ी दार्जिलिंग और सिलीगुड़ी जैसे मैदानी इलाकों के बीच संपर्क लगभग टूट गया है. मौसम विभाग ने पहले ही बंगाल में भारी बारिश की चेतावनी जारी की थी. यहां शनिवार से लगातार भारी वर्षा हो रही है.
#WATCH | Jalpaiguri, West Bengal | Excessive waterlogging witnessed in Porajhar of Rajganj block, after heavy rainfall. Many houses and farmlands have been inundated. Many people were forced out of their homes after a portion of the embankment on the River Mahananda suddenly… pic.twitter.com/2JNfbw1PI8
— ANI (@ANI) October 5, 2025
बड़े हिस्से में हुआ भूस्खलन
रविवार को एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि लगातार भारी बारिश की वजह से दार्जिलिंग जिले के मिरिक के कुछ हिस्सों में हुए भूस्खलन में कई लोगों के मारे जाने की आशंका है. अधिकारी ने बताया कि स्थानीय प्रशासन, पुलिस और आपदा प्रतिक्रिया दल घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं और बचाव एवं राहत अभियान जारी है. पुलिस अधिकारी ने कहा, “कल रात से हो रही भारी बारिश के कारण दार्जिलिंग जिले में हुए एक बड़े भूस्खलन में कई लोगों के हताहत होने की आशंका है. अभी हमारे पास सटीक आंकड़े नहीं हैं, क्योंकि बचाव एवं राहत कार्य अभी शुरू हुआ है.”
#WATCH | West Bengal Movement of vehicles has been restricted on the Siliguri-Darjeeling SH-12 road after a portion of Dudhia iron bridge collapsed due to heavy rain in North Bengal. pic.twitter.com/0Rv61YekTa
— ANI (@ANI) October 5, 2025
रेस्क्यू ऑपरेशन में आ रही परेशानी
अधिकारी ने बताया कि लगातार बारिश के कारण अर्थमूवर और आपातकालीन वाहनों का प्रभावित स्थल तक पहुंचना मुश्किल हो गया है. उन्होंने कहा, “इलाका फिसलन भरा है और कई घरों के क्षतिग्रस्त होने की खबरें हैं. नुकसान का आकलन अभी बाकी है.” शुरुआती जानकारी के मुताबिक, भूस्खलन मिरिक-सुखियापोखरी मार्ग पर एक पहाड़ी ढलान के पास हुआ, जिससे वाहनों की आवाजाही और आसपास के कई इलाकों में संचार संपर्क बाधित हो गया है. राज्य आपदा प्रबंधन विभाग और दार्जिलिंग जिला प्रशासन की टीमों को स्थानीय स्वयंसेवकों के साथ बचाव कार्यों में सहायता के लिए तैनात किया गया है.
#WATCH | Dudhia Mirik, Darjeeling | On the landslide situation in the area, Abhishek Roy, Additional SP Kurseong, Darjeeling district police, says, "7 dead bodies have already been recovered from the debris. We have information about two more people. Work is being done to recover… pic.twitter.com/JamX5M12aO
— ANI (@ANI) October 5, 2025
घटना पर पीएम मोदी ने जताया दुख
इस घटना पर दुख जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा,”दार्जिलिंग में एक पुल दुर्घटना में हुई जान-माल की हानि से अत्यंत दुःखी हूं. जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति संवेदना. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. भारी बारिश और भूस्खलन के मद्देनजर दार्जिलिंग और आसपास के इलाकों की स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है. हम प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.”
Deeply pained by the loss of lives due to a bridge mishap in Darjeeling. Condolences to those who have lost their loved ones. May the injured recover soon.
The situation in Darjeeling and surrounding areas is being closely monitored in the wake of heavy rains and landslides. We…
— Narendra Modi (@narendramodi) October 5, 2025