जबलपुर: मध्य प्रदेश से दुखद खबर सामने आई है. यहां भक्तिमय वातावरण में उस समय शोर-शराबा के बीच चीख-पुकार मच गई, जब मां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के वाहन में करंट उतर गया. यह हादसा जबलपुर शहर में रविवार की रात हुआ. करंट की जद में आने से जहां दो लोगों की मौत हो गई, वहीं कई लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल ले जाया गया.
एएसपी अंजना तिवारी ने बताया
अधिकारियों ने सोमवार को घटना की जानकारी दी. एएसपी अंजना तिवारी ने बताया कि घटना रविवार की देर रात गौरा बाजार इलाके में हुई, जब मूर्ति ले जा रहे ट्रक का एक पाइप करंट प्रवाहित बिजली के तार के संपर्क में आ गया, जिससे करंट उतर गया.
35 घायलों को लाया गया अस्पताल
एएसपी ने बताया कि शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई और 10 से 15 लोग करंट लगने से घायल हो गए. हालांकि, सरकारी विक्टोरिया अस्पताल के ड्यूटी डॉक्टर नितिन यादव ने बताया कि कुल 35 लोगों को अस्पताल लाया गया है. उन्होंने बताया कि घायलों में से दो की मौत हो गई, जबकि 33 अन्य को ICU सहित विभिन्न वार्ड में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि घायलों की हालत स्थिर है.
ट्रक में सजावट के लिए लगा लोहे का पाइप तार से सटा
गौरा बाजार थाना क्षेत्र के टेमर भीटा इलाके में नवरात्रि उत्सव के लिए स्थापित मूर्ति को रविवार की रात विसर्जन के लिए ले जाया जा रहा था. मूर्ति ले जा रहे ट्रक में सजावट के लिए लोहे के पाइप लगे हुए थे. एक प्रत्यक्षदर्शी ने दावा किया कि रास्ते में लोहे का पाइप 11 हजार लाइन के बिजली के तार से टकरा गए, जिससे करंट उतर गया.
मृतकों में ये लोग हैं शामिल
मृतकों की पहचान चिंटू विश्वकर्मा (38 वर्ष) और अखिलेश पटेल (48 वर्ष) के रूप में हुई है. दोनों ट्रक पर सवार थे. घटना की सूचना मिलने पर राज्य के लोक निर्माण विभाग मंत्री राकेश सिंह, स्थानीय विधायक अशोक रोहाणी, जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह और पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना. पुलिस ने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. घटना की जांच की जा रही है.