चंडीगढ़: हरियाणा पुलिस के ADGP ने खुद को मारी गोली, मौत, जांच में जुटी पुलिस

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

पंजाब: चंडीगढ़ से बड़ी घटना की खबर सामने आई है. पंजाब व हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में मंगलवार को एक बड़े पुलिस अधिकारी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलते ही चंडीगढ़ पुलिस की एसएसपी, सीएफएसएल और फोरेंसिक टीम घटना स्थल पर पहुंच गई और जांच-पड़ताल में जुट गई.

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हरियाणा पुलिस एक बड़े अधिकारी ने खुद को गोली मारकर अपनी जिंदगी खत्म कर ली. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, आईजी रैंक के अधिकारी ने खुद को गोली मार ली और उनकी मौत हो गई. सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुंची है.

विदेश दौरे पर हैं आईएएस पत्नी

जानकारी के मुताबिक, हरियाणा पुलिस के एडीजीपी वाई पूरन कुमार ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की है. एडीजीपी वाई पूरन कुमार की कुछ दिन पहले रोहतक के सुनारिया में तैनाती हुई थी. उन्होंने चंडीगढ़ सेक्टर-11 स्थित अपनी कोठी में सुसाइड किया. बताया जा रहा है कि वाई पूरण कुमार की पत्नी पी अवनीत विदेश दौरे पर हैं. आईएएस पी अमनीत कुमार मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, मंत्री राव नरवीर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी जापान में हैं.

Haryana police ADGP Y Pooran Kumar shoot himself in Chandigarh

सूत्रों की माने तो, घटना स्थल पर सुसाइड नोट भी मिला है, जिसे चंडीगढ़ पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. हालांकि, पुलिस ने अभी तक इसकी इसकी पुष्टि की है. पूरण सिंह 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी थे. बताया जा रहा है कि उन्होंने अपने घर में ही खुद को गोली मारी है. उधर, घटना की जानकारी होते ही उनके घर पर लोगों की भीड़ लग गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सेक्टर-16 स्थित जीएमएसएच पहुंचाया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हैं.

Latest News

बलूच विद्रोहियों ने फिर किया जाफर एक्सप्रेस में विस्फोट, दे डाली धमकी, बोले-आजादी……?

Islamabad: पाकिस्तान में बलूच विद्रोहियों ने मंगलवार को एक बार फिर जाफर एक्सप्रेस को निशाना बनाया. आईईडी विस्फोट कर...

More Articles Like This