ब्रिटिश पीएम स्टार्मर दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे भारत, पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात

Must Read

Mumbai: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक से पहले बुधवार को भारत की वित्तीय राजधानी मुंबई पहुंचे. महाराष्ट्र के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्रियों एकनाथ शिंदे एवं अजित पवार ने लंदन से एक व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल के साथ आए स्टार्मर का छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर स्वागत किया.

पीएम मोदी से मुंबई में करेंगे मुलाकात

गुरुवार (9 अक्टूबर) को प्रधानमंत्री स्टार्मर मुंबई के राजभवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. भारत के विदेश मंत्रालय (MEA) के अनुसार, दोनों नेता विजन 2035 रोडमैप के अनुरूप ‘भारत-यूके व्यापक रणनीतिक साझेदारी के विविध पहलुओं में प्रगति’ की समीक्षा करेंगे. यह दस वर्षीय योजना व्यापार और निवेश, नवाचार, रक्षा, जलवायु, स्वास्थ्य, शिक्षा और लोगों के बीच संबंधों जैसे प्रमुख स्तंभों पर केंद्रित है.

व्यवसायों और उद्योग जगत के नेताओं के साथ चर्चा

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘दोनों नेता भविष्य की भारत-यूके आर्थिक साझेदारी के एक केंद्रीय स्तंभ के रूप में भारत-यूके व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौते (CETA) द्वारा प्रस्तुत अवसरों पर व्यवसायों और उद्योग जगत के नेताओं के साथ चर्चा करेंगे. वे क्षेत्रीय और वैश्विक महत्व के मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान करेंगे.’

कीर स्टार्मर और प्रधानमंत्री मोदी के मुंबई में ग्लोबल फिनटेक फेस्ट के छठे संस्करण में भाग लेने और वहां संबोधन दिए जाने की भी उम्मीद है, जहां वे दुनिया भर के नीति निर्माताओं, उद्योग जगत के नेताओं के साथ बातचीत करेंगे.

अहम है स्टार्मर का भारत दौरा

ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर की भारत यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब दोनों देश जुलाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ब्रिटेन दौरे के दौरान हुए व्यापार समझौते (FTA) पर आगे बढ़ रहे हैं. वैश्विक स्तर पर, खासकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ के दवाब के बीच दोनों देश अपनी व्यापारिक और भू-राजनीतिक संबंधों को नए सिरे से तैयार कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें:-वायु सेना दिवस आज, राष्ट्रपति मुर्मू, अमित शाह समेत कई नेताओं ने दी शुभकामनाएं

Latest News

नई दिल्ली में द्वितीय फ्रेंड्स कप गर्ल्स फ़ुटबॉल टूर्नामेंट 2025 का हुआ भव्य शुभारंभ

नई दिल्ली के अंबेडकर स्टेडियम में 6 अक्टूबर 2025 को द्वितीय फ्रेंड्स कप गर्ल्स फ़ुटबॉल टूर्नामेंट 2025 का शुभारंभ...

More Articles Like This