Today Weather Update: दिल्ली-NCR और उत्तर भारत में मौसम ने अचानकर ली करवट, पहाड़ों में बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर लेकर यूपी और बिहार तक मंगलवार शाम मौसम ने अचानक करवट ली. घने काले बादलों ने आसमान को ढक लिया और कई इलाकों में झमाझम बारिश शुरू हो गई. इससे न केवल तापमान में गिरावट दर्ज की गई, बल्कि हल्की ठंड का एहसास भी होने लगा. आईएमडी (IMD) की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, आज भी पश्चिमी भारत के कुछ हिस्सों में बारिश जारी रह सकती है. वहीं, पहाड़ी राज्यों के लिए बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है.

दिल्ली में बारिश और ठंड का असर

दिल्ली में मॉनसून की विदाई हो चुकी है, लेकिन बारिश का सिलसिला अभी थमा नहीं है. आज राजधानी और एनसीआर के कई हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है. कल हुई बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार, आज और कल की बारिश से राजधानी में लोगों को ठंड का असर महसूस होगा. हालांकि, कल से दिल्ली का मौसम धीरे-धीरे साफ होना शुरू हो जाएगा.

यूपी का मौसम भी बदलेगा

यूपी में पिछले कुछ दिनों से जारी बारिश का सिलसिला अब थमने वाला है. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, आज से राज्य में बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी और आसमान साफ़ रहने की संभावना है. बारिश रुकने के साथ ही दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे लोगों को फिर से गर्मी का हल्का अहसास हो सकता है. IMD के अनुसार, 13 अक्टूबर तक उत्तर प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा. हालांकि यह गर्मी ज्यादा लंबे समय तक नहीं टिकेगी और तापमान में गिरावट के बाद लोगों को ठंडी हवा महसूस होने लगेगी.

बिहार में ठंड और हल्की बारिश की संभावना

बिहार में इन दिनों गुलाबी ठंड का असर महसूस किया जा रहा है. मौसम सुहावना बना हुआ है और सुबह-शाम हल्की ठंड का अनुभव हो रहा है. आईएमडी के अनुसार, आज खगड़िया, मुंगेर, जमुई, भागलपुर और बांका जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. राज्यभर में अधिकतम तापमान 28 से 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.

उत्तराखंड और हिमाचल में बर्फबारी का खतरा

हिमाचल प्रदेश में पिछले दो दिनों से लगातार बर्फबारी हो रही है और मौसम विभाग ने उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में भी बर्फबारी की चेतावनी जारी की है. पिथौरागढ़, बागेश्वर, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली जिलों में भारी वर्षा के साथ ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है. इस वजह से पहाड़ी इलाकों में ठंड में और बढ़ोतरी होगी और यात्रा करने वाले लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.

यह भी पढ़े: PM Modi: पुतिन के बर्थडे पर PM मोदी ने किया फोन, दी बधाई, बातचीत में कहा…

Latest News

बॉम्बे हाईकोर्ट से शिल्पा शेट्टी को बड़ा झटका, बिना 60 करोड़ जमा किए नहीं जा सकतीं विदेश

Shilpa Shetty 60 Crore Fraud Case: 60 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी से जुड़े मामले में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी...

More Articles Like This