तालिबान नेता मुतक्की के भारत दौरे से बौखलाया पाकिस्तान, ख्वाजा आसिफ ने कहा- ‘वो उनके वफादार, हमारे खिलाफ’

Must Read

Afghanistan : वर्तमान में तालिबान के विदेश मंत्री अमीर खान मुतक्की भारत की यात्रा पर हैं जो कि पाकिस्तान को बिल्कुल रास नहीं आ रही है. इस दौरान अब वे तालिबान को ही कटघरे में खड़ा करने में लगा है. ऐसे में मीडिया से बातचीत के दौरान पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक इंटरव्यू में भारत-अफगानिस्तान के रिश्तों पर कहा कि अफगान हमेशा से भारत के वफादार रहे हैं. लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ कल भी थे, आज भी हैं और कल भी रहेंगे.

प्राप्त जानकारी के अनुसार ख्वाजा आसिफ का ये बयान ऐसे समय में आया है, जब काफी दिनों से पाकिस्तान और अफगानिस्तान के रिश्तों में तनाव है. ऐसे में उन्‍होंने पाकिस्तान की पूर्व सरकारों की आलोचना करते हुए कहा कि अफगान शरणार्थियों को देश में बसाने का फैसला अमेरिका के दबाव में लिया गया था.

ख्वाजा आसिफ ने अफगानिस्तान को दी कड़ी चेतावनी

इतना ही नही बल्कि इससे पहले भी पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में ख्वाजा आसिफ ने अफगानिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि बस अब बहुत हो गया, हमारा सब्र जवाब दे चुका है. उन्‍होंने कहा कि अफगानिस्तान की जमीन से होने वाला आतंकवाद अब और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

अफगानिस्तान यात्रा का ख्वाजा आसिफ ने किया जिक्र

इस मामले को लेकर ख्वाजा आसिफ ने दावा करते हुए कहा कि करीब तीन साल पहले वो और पाकिस्तान के वरिष्ठ अधिकारी काबुल गए थे और वहां पहुंचने के बाद उन्‍होंने मौजूद आतंकियों से अपने ठिकाने बंद करने को कहा था, लेकिन इस मामले को लेकर अफगानिस्तान प्रशासन की ओर से कोई ठोस भरोसा नहीं दिया गया. उन्‍होंने बताया कि हमने अफगान अधिकारियों को कहा था कि आपकी जमीन पर करीब 6 से 7 हजार ऐसे लोग रह रहे हैं, जो पाकिस्तान के लिए खतरा हैं. इसके साथ ही आसिफ ने यह भी कहा कि काबुल ने उन लोगों को वहीं रखने के लिए ‘वित्तीय समझौते’ का सुझाव दिया था.

इस दौरान उन्‍होंने ये भी बताया कि पाकिस्तान ने अफगान अधिकारियों से यह गारंटी मांगी थी कि ये लोग पाकिस्तान वापस नहीं आएंगे, लेकिन अफगानिस्तान ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया.

इसे भी पढ़ें :- AMRAAM मिसाइल का ख्वाब देखते रह गए शहबाज-मुनीर, अमेरिका ने पाकिस्तान के साथ 2.5 अरब डॉलर के सौदे पर लगाई रोक

Latest News

11 October 2025 Ka Panchang: शनिवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

11 October 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This