सितंबर में कुल AUM बढ़कर 75.6 लाख करोड़ रुपए हुआ, गोल्ड ETF में करीब 3 गुना बढ़ा इनफ्लो

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

भारत में शेयर बाजार में निवेशकों की दिलचस्पी लगातार बनी हुई है. इसी रुझान के चलते सितंबर 2025 में म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) बढ़कर 75.6 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जो अगस्त में 75.2 लाख करोड़ रुपये था. यह जानकारी एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों से सामने आई है. हालांकि, इक्विटी इनफ्लो के मोर्चे पर कुछ गिरावट देखी गई है. सितंबर में इक्विटी स्कीम्स में कुल 30,422 करोड़ रुपये का शुद्ध प्रवाह हुआ, जो कि अगस्त के 33,430 करोड़ रुपये की तुलना में लगभग 9% कम है. रिपोर्ट के अनुसार, बीते महीने लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप और फ्लेक्सीकैप कैटेगरी के फंड्स में इनफ्लो में गिरावट दर्ज की गई.

सितंबर में लार्जकैप में 2,319 करोड़ रुपए का आया इनफ्लो

सितंबर में लार्जकैप में 2,319 करोड़ रुपए का इनफ्लो आया है, जो कि अगस्त के 2,834 करोड़ रुपए के इनफ्लो के मुकाबले 18 प्रतिशत कम है. मिडकैप में 5,085 करोड़ रुपए का इनफ्लो आया है, जो कि इससे पहले महीने में आए 5,330 करोड़ रुपए के इनफ्लो के मुकाबले 4.5 प्रतिशत कम है. सितंबर में स्मॉलकैप में 4,362 करोड़ रुपए का इनफ्लो आया है, जो कि अगस्ते के 4,992 करोड़ रुपए के इनफ्लो के मुकाबले 12.6 प्रतिशत कम है. वहीं, फ्लेक्सी कैप में इनफ्लो अगस्त के 7,679 करोड़ रुपए से 8.4% कम होकर 7,029 करोड़ रुपए हो गया है. आंकड़ों के मुताबिक, गोल्ड ईटीएफ में इनफ्लो 8,363 करोड़ रुपए रहा है, जो कि अगस्त में 2,859 करोड़ रुपए था। इसमें 2.82 गुना की बढ़त देखी गई है.

कुल 9 नए फंड किए गए लॉन्च

सितंबर में म्यूचुअल फंड सेक्टर में दर्ज इन परिवर्तनों की एक प्रमुख वजह सोने की कीमतों में आई तेजी को माना जा रहा है. इस दौरान कुल 9 नए फंड लॉन्च किए गए, जिन्होंने सामूहिक रूप से 1,959 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाई. इनमें एक सेक्टोरल फंड, एक हाइब्रिड फंड और शेष इंडेक्स फंड शामिल थे. डेट फंड कैटेगरी में बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिला. सितंबर में डेट फंड्स से कुल 1.01 लाख करोड़ रुपये का भारी आउटफ्लो हुआ, जो अगस्त में दर्ज 7,979.83 करोड़ रुपये के मुकाबले काफी अधिक है. ओवरनाइट फंड्स की बात करें तो इनमें सितंबर में 4,279 करोड़ रुपये का इनफ्लो दर्ज किया गया. वहीं लिक्विड फंड्स से अगस्त के 13,350.05 करोड़ रुपये के मुकाबले सितंबर में 66,042.32 करोड़ रुपये का बड़ा आउटफ्लो हुआ.

Latest News

11 October 2025 Ka Panchang: शनिवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

11 October 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This