Chandigarh: चंडीगढ़ में सीनियर IPS अधिकारी वाई पूरण कुमार की आत्महत्या मामले की जांच अब SIT करेगी. मामले की जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन कमेटी (SIT) का गठन किया गया है. चंडीगढ़ के IG पुष्पेंद्र कुमार की अध्यक्षता में छह सदस्यीय टीम इस मामले की जांच करेगी. उधर, भाई ने चेतावनी दी है कि जब तक हरियाणा DGP और SP रोहतक गिरफ्तार नहीं हो जाते, तब तक वह ADGP पूरण कुमार का पोस्टमार्टम नहीं करवाएंगे.
सुसाइड नोट के आधार पर दर्ज किया था मुकदमा
मामले में चंडीगढ़ पुलिस ने गुरूवार रात को सुसाइड नोट के आधार पर मुकदमा दर्ज किया था. ADGP वाई पूरण कुमार की पत्नी IAS अधिकारी अमनीत पी कुमार ने इस FIR पर आपत्ति दर्ज कराते हुए सवाल उठाए हैं. अमनीत पी कुमार ने चंडीगढ़ पुलिस की महिला SSP कंवरदीप कौर को पत्र लिखकर FIR को अधूरा बताया है. विदेश से पहुंचे वाई पूरण कुमार के भाई व IAS डी सुरेश ने सेक्टर 9 पुलिस मुख्यालय में चंडीगढ़ के DGP डॉ. सागर प्रीत हुड्डा से मुलाकात की है.
ADGP पूरण कुमार का नहीं करवाएंगे पोस्टमार्टम
उन्होंने DGP को बताया कि जब तक हरियाणा DGP और SP रोहतक गिरफ्तार नहीं हो जाते, तब तक वह ADGP पूरण कुमार का पोस्टमार्टम नहीं करवाएंगे. इस पर DGP डॉ. सागर प्रीत हुड्डा ने कहा कि मामले में निष्पक्ष जांच के लिए IG के नेतृत्व SIT गठन कर दी गई है. IPS वाई पूरण कुमार की आत्महत्या मामले को लेकर हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी और गृह सचिव सुमिता मिश्रा शुक्रवार को IAS अमनीत पी कुमार से मिलने उनके आवास पर पहुंचे और संवेदना जताई.
मुख्य सचिव और गृह सचिव IAS अमनीत पी कुमार से मिलने उनके आवास पहुंचे
अनुराग रस्तोगी और सुमिता मिश्रा करीब डेढ़ घंटे तक IAS अमनीत पी कुमार से मिले हैं. अनुराग रस्तोगी और सुमिता मिश्रा के साथ IAS राज शेखर वुडरू भी मौजूद रहे. दूसरी तरफ चंडीगढ़ पुलिस की तरफ से IAS अमनीत पी कुमार के आवास की सुरक्षा बढ़ाई गई है. सेक्टर.24 स्थित उनके सरकारी आवास के बाहर अस्थायी रूप से पुलिस चेक पोस्ट बनाई गई है. परिवार की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की गई थी.
इसे भी पढ़ें. डोनाल्ड ट्रंप के उम्मीदों पर फिरा पानी, मारिया कोरिना को मिला इस बार का ‘नोबेल पीस प्राइज’