Dhanteras 2025 Totke: धनतेरस पर करें इन चीजों की खरीदारी, झमाझम होगी नोटों की बारिश

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Dhanteras 2025 Totke: दीपावली का पर्व 5 दिनों का होता है, जिसकी शुरुआत धनतेरस से होती है और भाई दूज को समापन होता है. धनतेरस का पर्व हर वर्ष कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर मनाया जाता है. इस साल धनतेरस का पर्व 18 अक्टूबर को मनाया जाएगा. हिंदू धर्म में धनतेरस की काफी मान्यता है. इस दिन मां लक्ष्मी के साथ-साथ भगवान कुबेर और धन्वंतरी की विधिवत पूजा होती है. शास्त्रों के अनुसार, धनतेरस पर कुछ विशेष चीजों को खरीदना बेहद शुभ माना जाता है. आइए जानते हैं कि धनतेरस के दिन किन चीजों को खरीदने से मां लक्ष्मी की विशेष कृपा बरसती है.

धनतेरस पर करें इन चीजों की खरीदारी (Dhanteras 2025 Totke)

सोना चांदी

शास्त्रों के अनुसार, धनतेरस के शुभ मौके पर सोना-चांदी खरीदना बेहद मंगलकारी माना जाता है. आप सिक्का भी ले सकते हैं, लेकिन जिस पर मां लक्ष्मी और भगवान गणेश बनी रहती है, वो सिक्का लेना ज्यादा शुभ होता है. अगर कोई सोना-चांदी खरीदने में सक्षम नहीं है तो, वो पीतल की कोई चीज खरीद सकते हैं. दिवाली के दिन सिक्के की भी पूजा करें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी काफी प्रसन्न होती हैं.

स्फटिक श्री यंत्र

स्फटिक श्री यंत्र को धन का प्रतिक माना जाता है. शास्त्रों के अनुसार, धनतेरस के दिन स्फटिक श्री यंत्र घर में लाने से मां लक्ष्मी की विशेष कृपा बनी रहती है. साथ ही आर्थिक लाभ भी होता है.

झाड़ू

झाड़ू को धन की देवी माता लक्ष्मी का साक्षात स्वरूप माना जाता है. शास्त्रों के अनुसार, धनतेरस पर झाड़ू खरीदने से सभी संकट दूर हो जाते हैं. इसके अलावा घर में सुख-समृद्धि का वास होता है. हालांकि, ध्यान दें कि धनतेरस के अवसर पर रात में झाड़ू ना खरीदें.

शंख

शास्त्रों के अनुसार, धनतेरस पर शंख खरीदना बहुत शुभ होता है. घर में शंख लाने से मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं. साथ ही नकारात्मक ऊर्जा भी दूर होती है.

ये भी पढ़ें- Dhanteras 2025: धनतेरस पर क्यों है झाड़ू खरीदने की परंपरा, जानिए इसके पीछे की वजह

नमक

शास्त्रों में धनतेरस पर नमक का पैकेट खरीदना अत्यंत शुभ बताया गया है. माना जाता है कि, इस दिन घर में नमक लाने से दरिद्रता दूर होती है और धन में बरकत होती है.

धनिया

शास्त्रों के अनुसार, धनतेरस के दिन धनिया खरीदने से व्यक्ति के जीवन में किसी भी तरह की परेशानी नहीं आती है. देवी-देवता सदैव प्रसन्न रहते हैं. साथ ही घर में खुशहाली आती है.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई सामान्य मान्यताओं और ज्योतिष गणनाओं पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ये भी पढ़ें- Dhanteras 2025: धनतेरस पर दिख जाए ये चीजें तो समझिए मां लक्ष्मी हैं प्रसन्न, मिलेगी अथाह संपत्ति

Latest News

अफगानी विदेश मंत्री मुत्ताकी का यू-टर्न, बोले-हमने किसी महिला पत्रकार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में आने से नहीं रोका!

New Delhi: प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिला पत्रकारों की ‘नो एंट्री’ से घिरे अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी...

More Articles Like This