Rajasthan: अमित शाह बोले, हमारी सरकार जो कहती है, वही करती है, CM भजनलाल की तारीफ की

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Rajasthan: सोमवार को जयपुर एक्सिबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में आयोजित तीन नए आपराधिक कानूनों पर आधारित राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शुभारंभ किया. इस मौके पर शाह ने राजस्थान सरकार की औद्योगिक और निवेश उपलब्धियों की सराहना की.

राजस्थान अब उद्योग और निवेश का बड़ा केंद्र बन चुका है

केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि राजस्थान में आयोजित ‘राइजिंग राजस्थान’ निवेश सम्मेलन की सफलता ने यह साबित किया है कि राज्य अब उद्योग और निवेश का बड़ा केंद्र बन चुका है. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के उस बयान का जिक्र करते हुए कहा कि गहलोत साहब पूछा करते थे कि 35 लाख करोड़ के एमओयू में से धरातल पर कितने उतरेंगे, तो मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि आज 3 लाख करोड़ के एमओयू धरातल पर उतर चुके हैं और 4 लाख करोड़ के एमओयू पर आज भूमि पूजन किया जा रहा है.

भजनलाल शर्मा जी ने बहुत बेहतरीन काम किया हैः शाह 

अमित शाह ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी अगुवाई में राजस्थान ने निवेश और विकास दोनों मोर्चों पर उल्लेखनीय प्रगति की है. शाह ने कहा कि भजनलाल शर्मा जी ने बहुत बेहतरीन काम किया है. हमारी सरकार जो कहती है, वही करती है और जो करती है, वही कहती है.

दोनों उपमुख्यमंत्रियों के योगदान को सराहा

उन्होंने राज्य के उद्योग मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे भी इस उपलब्धि के प्रशंसा के पात्र हैं. साथ ही दोनों उपमुख्यमंत्रियों के योगदान को भी सराहा और पूरे राजस्थान मंत्रिमंडल को बधाई दी.

तीन नए कानूनों पर लगी प्रदर्शनी की तारीफ की

तीन नए कानूनों पर लगी प्रदर्शनी की तारीफ करते हुए अमित शाह ने कहा कि यह प्रदर्शनी अत्यंत Informative (जानकारीपूर्ण) और Educational (शिक्षात्मक) है. उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि प्रदर्शनी की अवधि दिवाली तक बढ़ाई जाए, ताकि ज्यादा लोग इससे लाभ उठा सकें.

केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि हर अफसर, एडवोकेट और कानून के विद्यार्थी को इस प्रदर्शनी को देखना चाहिए. उन्होंने आम नागरिकों से भी आह्वान किया कि वे यहां आकर जानें कि केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए तीन नए आपराधिक कानून किस तरह आमजन की सुविधा और न्याय प्रणाली के सुदृढ़ीकरण में मदद कर रहे हैं.

Latest News

CJI BR Gavai ने रत्नागिरी में नए कोर्ट भवन का किया उद्घाटन

Court Inauguration In Mandangad: महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र में स्थित रत्नागिरी जिले के मंडणगड में एक नए कोर्ट भवन का...

More Articles Like This