PAK के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ पर जमकर बरसा ये मिनिस्टर, कहा- इतना बेशर्म, इतना बेगैरत और…

Must Read

Sajjad Barkwal Slammed Khawaja Asif : वर्तमान में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ की तालिबान पर टिप्पणी को लेकर बवाल मचा है. ऐसे में खैबर पख्तूनख्वा विधानसभा में एक मंत्री ने उनकी आलोचना भी की और उन्हें बेगैरत, बेहया और बेशर्म करार दिया. तालिबान संग रिश्ते की अहमयित बताते हुए उन्होंने कहा कि हम धर्म, दीन, परंपरा के साथ रीति-रिवाज तक सब कुछ हम उनके साथ साझा करते हैं. जानकारी देते हुए बता दें कि पाकिस्तानी सीमा पर झड़पों के बाद ख्वाजा आसिफ ने अफगानिस्तान को दुश्मन मुल्क कहा था.

इस मामले को लेकर खैबर पख्तूनख्वा के कृषि मंत्री रिटायर्ड मेजर सज्जाद बरकवाल ने विधानसभा में ख्‍वाजा आशिफ के एक बयान पर कहा कि अफगानिस्तान हमारा दुश्मन मुल्क है. ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इतना बेशर्म, इतना बेगैरत, इतना बेहया इंसान हमने जिंदगी में नहीं देखा. उन्‍होंने कहा कि रक्षा मंत्री बार-बार जिस तरीके से अजीबोगरीब किस्म के बयान देता रहता है. उसे शर्म भी नही आती. ये कोई पहली बार नही है इसके पहले भी ऐसा हो चुका है.

सज्जाद बरकवाल ने कहा

सज्जाद बरकवाल का कहना है कि क्या हम ऐसी जुर्रत रख सकते हैं कि अपने ही पड़ोसी मुलक के बारे में ऐसी बात कहें, जो हमारी पड़ोसी मुल्क हो. जानकारी देते हुए उन्‍होंने बताया कि हमारा रिवाज, हमारी संस्कृति, हमारी सकाफत, हमारा दीन, हमारा अकीदा सब में हमारी उनके साथ मुमासिलत हो और ये हैं कौन? वो भी पश्तून हैं यहां पर भी पश्तून हैं.

‘इन्‍होंने 46 साल से जंग को हवा दी’

ऐसे में उनका मानना है कि हमारा वो पड़ोसी मुल्‍क जिसकी एक ही तारीख हो, हमारे साथ और इतनी कुर्बानियां हमने दीं. हम सुपर पॉवरों के साथ लड़ते रहे हैं और आज वो (ख्वाजा आसिफ) उसको (तालिबान को) कह रहा है कि ये यह (अफगानिस्तान) हमारा दुश्मन मुल्क है. इस दौरान उन्‍होंने कहा कि जनाब स्पीकर, लोगों के साथ कमेटी में बैठकर अमन की बात करना, जिन्होंने 46 साल से इसी जंग को हवा दी है, इतना ही नही बल्कि 46 साल से ये हमारे पीछे पड़े हुए हैं और हमारी पश्तून कौम है.

इसे भी पढ़ें :- भारत ने अमेरिका के लिए पोस्टल सर्विस से हटाई रोक, पहले की तरह शुरू होगी डाक सेवा

Latest News

16 October 2025 Ka Panchang: गुरुवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

16 October 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This