पैसों के लालच में भारत से बिगाड़े रिश्ते…, अमेरिका के ही इस नेता ने की ट्रंप की आलोचना

Must Read

Trump Tariff Policy Oppose : वर्तमान में भारत के खिलाफ अपनी टैरिफ नीतियों को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार आलोचना झेल रहे हैं. ऐसे में ट्रंप को अपने ही देश में भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है. जानकारी देते हुए बता दें कि कुछ दिनों से लगभग  2 दर्जन अमेरिकी सांसदों ने ट्रंप को चिट्ठी लिखी है और साथ ही भारत के साथ बिगड़े रिश्तों को सुधारने की सलाह दी है. इस मामले को लेकर अब अमेरिका के शीर्ष डेमोक्रेटिक नेता रहम इमैनुएल ने भी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को निशाने पर लिया है.

ऐसे में रहम इमैनुएल ने डोनाल्ड ट्रंप को अहंकारी बताया और कहा कि उन्‍होंने ‘अहंकार और पाकिस्तान से कुछ पैसे क्‍या मिल गए, लालच’ में  आकर भारत के साथ अमेरिका के 40 साल के रणनीतिक संबंधों को खत्म कर दिया है. इस दौरान इमैनुएल का कहना है कि यह ना सिर्फ एक राजनयिक भूल है बल्कि एक ऐसी रणनीतिक गलती भी है जिसका फायदा चीन ने उठाया है. उन्‍होंने ये भी कहा कि ट्रंप ने संबंधों को बर्बाद कर दिया है.

पाकिस्तान पर मेहरबान हैं ट्रंप

इतना ही नही बल्कि रहम इमैनुएल ने पाकिस्तान के प्रति ट्रंप के दोस्ताना रवैये पर सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि पाकिस्तान से उनके बेटे को पैसे मिल रहे है इसीलिए ट्रंप मेहरबान हैं. बता दें कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के पूर्व सहयोगी होने के साथ अभी तक ट्रंप प्रशासन के दौरान जापान में राजदूत रहे इमैनुएल ने बीते दिनों एक बयान में कहा था कि “उन्होंने सबकुछ बर्बाद कर दिया क्योंकि मोदी यह कभी नहीं कहेंगे कि राष्ट्रपति ट्रंप ने पाकिस्तान के साथ सीजफायर करवाया है.”

ट्रंप ने बर्बाद की 40 साल की मेहनत

बता दें कि मीडिया से बातचीत के दौरान इमैनुएल ने एक इंटरव्यू में कहा कि अमेरिका के लिए भारत मैन्युफैक्चरिंग और तकनीक और सैन्य मामलों में भी चीन के खिलाफ एक बड़ा हथियार हो सकता था. उन्होंने ये भी कहा कि “अमेरिका की पिछली सरकारों ने 40 सालों से रिश्तों को मजबूत बनाया और अमेरिका के राष्ट्रपति ने इसे बर्बाद कर दिया है, पूरी मेहनत पर पानी फेर दिया.”

रहम इमैनुएल का परिचय

ऐसे में ये भी बता दें कि इससे पहले रहम इमैनुएल शिकागो के मेयर रह चुके हैं और साथ ही बराक ओबामा के चीफ ऑफ स्टाफ भी रह चुके हैं. प्राप्‍त जानकारी के अनुसार रहम इमैनुएल के बयानों ने अमेरिका में सियासी पारा चढ़ा दिया है. मीडिया रिपोर्ट का कहना है कि कुछ दिनों से ट्रंप के सुर बदले हुए नजर आ रहे हैं कभी वो भारत को महान देश बताते हैं तो कभी पीएम मोदी को महान नेता और अपना दोस्त.

 इसे भी पढ़ें :- अफगानिस्‍तान ने की पाकिस्‍तान की ऐसी पिटाई, पैंट तक छोड़कर भागे सैनिक

Latest News

जैसलमेर अग्निकांड में बस मालिक और ड्राइवर गिरफ्तार, बस में सुरक्षा मानकों की अनदेखी से हुआ था भीषण हादसा!

Rajasthan: राजस्थान के जैसलमेर जिले में हुए दर्दनाक स्लीपर बस अग्निकांड मामले में मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद पुलिस...

More Articles Like This