नई दिल्ली: नई दिल्ली से बड़ी खबर सामने आई है. यहां कावेरी अपार्टमेंट में भीषण आग लगी है. सूचना पर फायर की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची है और आग पर काबू पाने में जुटी है.
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दमकल विभाग को करीब 1.22 बजे आग लगने की जानकारी मिली. फिलहाल, छह गाड़ियों को आग पर काबू पाने के लिए भेजा गया है. मिली जानकारी के अनुसार, ये अपार्टमेंट वीआईपी बिल्डिंग कही जाती है. इस अपार्टमेंट में लोकसभा और राज्यसभा के कई सासद रहते हैं और यह संसद भवन से मात्र 200 मीटर की दूरी पर स्थित है.
अपार्टमेंट में आग लगने से हड़कंप मच गया. की खबर से हड़कंप मच गया. शोर-शराबा के बीच लोग बाहर निकल गए. हालांकि, इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं.
#WATCH | A fire broke out at Brahmaputra Apartments in New Delhi. Six vehicles have been dispatched to the spot
More details awaited pic.twitter.com/eEk0UUyZzU
— ANI (@ANI) October 18, 2025
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए एक शख्स ने बताया कि घर में उसकी बेटी के शादी के लिए कई गहने और कीमती चीजें रखी हुई थीं. आग लगने से मेरा बहुत बड़ा नुकसान हुआ है. मेरी बेटी भी झुलस गई है. उसका उपचार अस्पताल में चल रहा है. जब आग लगी, फ्लैट में कुत्ता भी मौजूद था, उन्हें यह नहीं पता चला कि आग कैसे लगी, लेकिन लगता है कि बच्चे पटाखा जला रहे थे, और उसी वजह से आग लग गई.