स्पेन पर भड़के डोनाल्ड ट्रंप, कहा- NATO के लिए नहीं वफादार, सजा मिलनी चाहिए

Must Read

Donald Trump Reaction on Spain : इन दिनों अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप स्पेन से काफी नाराज हैं इसके साथ ही उन्‍होंने उसे NATO का अपमान करने के लिए फटकार लगाने, दंडित किए जाने की बात कही. इतना ही नही बल्कि उन्‍होंने स्पेन पर अनादरपूर्ण होने का आरोप लगाया और कहा कि स्पेन पर ज्यादा टैरिफ लगाकर उसे सजा दी जानी चाहिए. उनका कहना है कि स्पेन अब नाटो को लेकर वफादार नहीं रहा है.

स्पेन ने 5% रक्षा खर्च करने से किया इनकार

इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मामला रक्षा खर्च का है, जिसे बढ़ाकर 5 प्रतिशत करने से स्पेन ने इनकार कर दिया है. इसके साथ ही नाटो के सभी सदस्य देशों ने अपने सकल घरेलू उत्पाद (GDP) का 5% हिस्सा रक्षा पर खर्च करने की मांग की थी, जिसे जून 2025 में हुए शिखर सम्मेलन में मंजूर हो गई. प्राप्‍त जानकारी के अनुसार इस मांग पर सभी देशों ने सहमति जताई, लेकिन स्पेन ने अपना सैन्य खर्च 5 प्रतिशत नहीं किया. देखा जाए तो  किसी भी देश के खर्च से सबसे कम है और मैं इसी रवैये से नाराज हूं.

स्‍पेन ने शांति के लिए तय किया लक्ष्‍य

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार NATO ने जून 2025 में रक्षा खर्च को साल 2035 तक GDP का 5% करने का लक्ष्य निर्धारित किया है, इसमें 3.5% कोर सैन्य खर्च और 1.5% अन्य इन्वेस्टमेंट होंगे, बता दें कि स्पेन ने इस आदेश को नहीं माना है और इसी कारण से राष्ट्रपति ट्रंप ने नाराजगी जताई. इस दौरान NATO के आदेश को लेकर स्पेन के रुख को असम्मानजनक कहा और हर देश ने सैन्य खर्च 5% तक बढ़ाया, लेकिन स्पेन ने नाटो की बात नहीं मानी. बता दें कि स्पेन ने अपनी शांति बनाए रखने और निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने का दावा किया है, लेकिन ट्रंप कड़ा रुख अपनाए हुए हैं.

इसे भी पढ़ें :- ट्रंप बोले:-अफगानिस्तान-पाकिस्तान के तनाव को सुलझाना आसान, पहले ही खत्म करा चुका हूं आठ युद्ध!

Latest News

19 October 2025 Ka Panchang: रविवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

19 October 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This