Washington: टेक्नॉलाजी के साथ ही आम जन को सुरक्षा प्रदान करने वाली पुलिस को भी अपडेट करना जरूरी है. ऐसे में अमेरिका ने भी यह कदम उठाना शुरू कर दिया है. लास वेगास मेट्रो पुलिस को 10 बुलेटप्रूफ टेस्ला साइबरट्रक मिले हैं, जिससे यहां की पुलिस अब बिल्कुल साइंस फिक्शन फिल्मों जैसी दिखेगी. इसके साथ ही उन्हें शहर की सड़कों पर गश्त के लिए और भी ताकतवर बनाएंगे.
यूपीफीट कंपनी ने विशेष रूप से पुलिस उपयोग के लिए किया है तैयार
इस कदम के साथ लास वेगास अमेरिका का पहला ऐसा शहर बन गया है, जिसके पास इतनी बड़ी संख्या में बुलेटप्रूफ टेस्ला साइबरट्रक पुलिस फ्लीट है. इन हाईटेक साइबरट्रक वाहनों को वेंचर कैपिटलिस्ट बेन होरोविट्ज़ ने दान में दिया है. इन ट्रकों को यूपी फीट नामक कंपनी ने विशेष रूप से पुलिस उपयोग के लिए तैयार किया है. कंपनी ने इनमें बुलेटप्रूफ स्टेनलेस स्टील बॉडी, आपातकालीन लाइटें, सायरन, मजबूत बंपर, ऑफ-रोड क्षमता और उन्नत तकनीक जोड़ी है, जिससे पुलिस तेजी से प्रतिक्रिया दे सके.
युवाओं को पुलिस सेवा में शामिल होने के लिए भी करेंगे आकर्षित
शेरिफ केविन मैकमहिल ने बताया कि ये वाहन न सिर्फ पुलिसकर्मियों की सुरक्षा बढ़ाएंगे बल्कि युवाओं को पुलिस सेवा में शामिल होने के लिए भी आकर्षित करेंगे. उन्होंने कहा कि ये ट्रक हमारे जवानों को हर परिस्थिति में सुरक्षित रखेंगे. माना जा रहा है कि टेस्ला के सीईओ एलन मस्क भी इस अनोखी पहल से खुश होंगे.
देश में 17,985 पुलिस एजेंसियां
बताते चलें कि अमेरिका में कानून प्रवर्तन मुख्यतः सरकारी पुलिस एजेंसियों के माध्यम से संचालित होता है. देश में 17,985 पुलिस एजेंसियां हैं जिनमें स्थानीय पुलिस विभाग, काउंटी शेरिफ कार्यालय, राज्य सैनिक और संघीय कानून प्रवर्तन एजेंसियां शामिल हैं. अमेरिका में पुलिस को एक आपातकालीन सेवा माना जाता है जो आपात स्थितियों और सार्वजनिक सुरक्षा के लिए अन्य खतरों के लिए पहली प्रतिक्रिया प्रदान करने में शामिल है.
इसे भी पढ़ें. Donald Trump: ट्रंप ने साझा किया AI से बना वीडियो, लड़ाकू विमान से ‘नो किंग्स’ आंदोलनकारियों पर कीचड़ फेंका