Philippines: फिलीपींस में फेंगशेन तूफान का कहर, सात लोगों की मौत, हजारों लोग हुए बेघर

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Philippines Fengshen Storm: फिलीपींस में फेंगशेन तूफान ने भारी तबाही मचाई है. उत्तर और मध्य फिलीपींस में आए उष्णकटिबंधीय तूफान ‘फेंगशेन’ की वजह से कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई है. तूफान की वजह से 22,000 से अधिक लोगों को बाढ़ एवं भूस्खलन की आशंका वाले क्षेत्रों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए विवश होना पड़ा है. मौसम पूर्वानुमान एजेंसी ने बताया कि ‘फेंगशेन’ रविवार की देर रात उत्तर फिलीपींस के लूजोन से दक्षिण चीन सागर की ओर बढ़ गया और इस दौरान क्षेत्र में 65 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं.

रोक्सास शहर में कई गांवों में बाढ़ की स्थिति

सरकारी आपदा प्रबंधन एजेंसी ने तूफान के कारण सात लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है. उसने बताया कि मध्य कैपिज प्रांत के रोक्सास शहर में हाई टाइड की वजह से कई गांवों में बाढ़ की स्थिति और गंभीर हो गई, जिसके बाद हालात बिगड़ गए. राहत और बचाव कर्मियों ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है. माना जा रहा है कि मृतकों का आंकड़ा बढ़ भी सकता है.

Philippines Storm

सरकारी आपदा प्रबंधन एजेंसी अनुसार

सरकारी आपदा प्रबंधन एजेंसी अनुसार, रोक्सास में बाढ़ के पानी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत होने की खबर है, जबकि पूर्वी क्यूजोन प्रांत के पिटोगो कस्बे में एक झोपड़ी पर पेड़ गिरने के कारण वहां सो रहे 2 बच्चों सहित 5 लोगों की मौत हो गई. एजेंसी के मुताबिक, तूफान के कारण लगभग 14,000 लोग बेघर हो गए हैं. उसने बताया कि ‘फेंगशेन’ के दक्षिण चीन सागर से होते हुए वियतनाम की ओर बढ़ने का पूर्वानुमान है.

Latest News

ईरान ने दिखाया सख्त रूख, इजरायल के लिए जासूसी करने वाले शख्स को दी फांसी, नहीं उजागर की पहचान

Israel-Iran : वर्तमान समय में ईरान ने इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद के लिए जासूसी करने के मामले में...

More Articles Like This