Hong Kong Airport : वर्तमान में हांगकांग अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर एक दर्दनाक हादसा हो गया. एमिरेट्स एयरलाइन का बोइंग 747 कार्गो विमान लैंडिंग के दौरान नियंत्रण खो बैठा. इसके साथ ही रनवे से फिसलकर सीधे समुद्र में जा गिरा. जानकारी देते हुए बता दें कि विमान की लैंडिंग के वक्त यह ग्राउंड क्रू के एक वाहन से टकरा गया था, जिसके कारण यह हादसा हुआ.
इस मामले को लेकर स्थानीय पुलिस ने बताया कि हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, जिनमें से एक एयरपोर्ट कर्मचारी था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विमान में मौजूद चारों क्रू मेंबर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. इसके साथ ही उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि यह हादसा सुबह करीब 3:50 बजे हुआ, बताया जा रहा है कि उस समय मौसम भी काफी खराब था.
समुद्र में गिरा विमान
हादसे को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि विमान जैसे ही रनवे पर उतरा, उसकी टक्कर वहां खड़े एक पेट्रोलिंग वाहन से हो गई. बता दें कि टकराव इतनी तेज थी कि वाहन समुद्र में जा गिरा और कुछ ही पलों में विमान भी रनवे पार करते हुए पानी में समा गया.
टक्कर के समय विमान की रफ्तार
फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट के अनुसार टकराव के समय विमान की रफ्तार करीब 49 नॉट यानी लगभग 90 किलोमीटर प्रति घंटा थी. AirNavRadar द्वारा जारी तस्वीरों में विमान का पिछला हिस्सा पूरी तरह गायब नजर आ रहा है ओर साथ ही प्लेन का बाकी हिस्सा आधा पानी में डूबा हुआ दिखाई दे रहा है.
27 साल के इतिहस में सबसे गंभीर हादसा
प्राप्त जानकारी के अनुसार 27 साल के इतिहास में यह सबसे भयावह घटनाओं में से एक मानी जा रही है. इसके काफी समय पहले 1999 में चाइना एयरलाइंस की एक फ्लाइट टाइफून के दौरान पलट गई थी, इस हादसे में भी तीन लोगों की मौत हुई थी और बताया जा रहा है कि यह हादसा 1993 के काई तक एयरपोर्ट दुर्घटना से भी मिलता-जुलता है, जब एक बोइंग 747 रनवे पार कर समुद्र में जा गिरा था.
हादसे की शुरू की गई जांच
बता दें कि इस दुर्घटना को लेकर एयरपोर्ट प्रशासन और हांगकांग क्राउन प्रॉसीक्यूशन सर्विस ने बताया कि हादसे की जांच शुरू कर दी गई है. ऐसे में अधिकारियों का कहना है कि विमान का ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया गया है. इसके साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि टक्कर और नियंत्रण खोने की असली वजह क्या थी. प्राप्त जानकारी के अनुसार इसे लेकर एमिरेट्स और AirACT की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.
इसे भी पढ़ें :- पाकिस्तान को कतर ने दिया बड़ा झटका, अफगानिस्तान संग सीजफायर पर बदल दिया बयान