मुंबईः मुम्बई से दुखद खबर सामने आई है. यहां मंगलवार को तड़के नवी मुंबई के वाशी इलाके स्थित एक बिल्डिंग में आग लग गई. इस घटना में एक मासूम बच्ची सहित चार लोगों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस शवों को कब्जे में लेकर घटना की जांच में जुट गई.
वाशी स्थित रहेजा कॉम्प्लेक्स में हुई दुर्घटना
जानकारी के अनुसार, नवी मुंबई के वाशी स्थित रहेजा कॉम्प्लेक्स में तड़के करीब तीन बजे अज्ञात कारणों से एक फ्लैट में आग लग गई. 10वीं पर लगी आग 11वीं और 12वीं मंजिल तक फैल गई. इस घटना में एक फ्लैट में सो रहे एक छह वर्ष की बच्ची सहित चार लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि 10 लोग झुसल गए.
अग्निशमन विभाग के मुताबिक
नवी मुंबई नगर निगम (एनएमएमसी) के अग्निशमन विभाग के मुताबिक, वाशी, सूचना मिलने पर नेरुल, ऐरोली और कोपरखैरणे स्टेशनों से कई दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. दमकलकर्मियों ने पाइप लाइन बिछाई और तुरंत आग बुझाना शुरू कर दिया.
एनएमएमसी के मुख्य अग्निशमन अधिकारी पुरुषोत्तम ने बताया कि बचाव अभियान के दौरान चार लोग मृत पाए गए, जबकि लगभग 10 से 15 अन्य लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. मृतकों की पहचान वेदिका सुंदर बालकृष्णन (6 वर्ष), कमला हीरालाल जैन (84), सुंदर बालकृष्णन (44) और पूजा राजन (39 वर्ष) के रूप में हुई. घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस ने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आग किस वजह से लगी, इसकी जांच की जा रही है.