बोलिविया राष्‍ट्रपति चुनाव में रॉड्रिगो पाज की ऐतिहासिक जीत, अमेरिका ने बताया US के साथ संबंधों के नए युग की शुरुआत

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bolivia: दक्षिण अमेरिकी राष्ट्र बोलीविया में रविवार को हुए राष्ट्रपति चुनाव में मध्यमार्गी सीनेटर रोड्रिगो पाज ने जीत दर्ज की है. चुनाव के दौरान 58 वर्षीय पाज को 54 प्रतिशत से अधिक वोट मिले. यह नतीजा देश में लंबे समय से चली आ रही वामपंथी सरकार के युग के अंत का संकेत भी माना जा रहा है

बोलीविया में आर्थिक संकट से नाराज और बीते 20 वर्षों से सत्तारूढ़ मूवमेंट टुवार्ड सोशलिज्म पार्टी से निराश मतदाताओं ने पाज के पक्ष में मतदान किया. पाज की जीत से दक्षिण अमेरिका के 1.2 करोड़ की आबादी वाले इस देश में 2005 के चुनाव के बाद पहली बार बड़े बदलाव की संभावना बनी है.

देश में आर्थिक संकट के बीच चुनाव

बता दें कि पाज ने घोषणा की है कि वे बोलीविया की स्थिर विनिमय दर समाप्त करेंगे, ईंधन सब्सिडी को धीरे-धीरे खत्म करेंगे और सार्वजनिक निवेश घटाएंगे. साथ ही वो सुधारों को भी धीरे धीरे कम करेंगे, जिससे मंहगाई या मंदी का झटका न लगे. यहां करीब 79 लाख मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया है.

विदेशी निवेश पर होगा फोकस

इस ऐतिहासिक जीत के बाद पाज ने कहा कि वह अमेरिका के साथ रिश्ते सुधारने और विदेशी निवेश लाने पर ध्यान देंगे. इसके लिए उन्‍होंने पहले से ही वॉशिंगटन के साथ बातचीत शुरू कर दी है, जिससे 8 नवंबर को पदभार संभालने के बाद ईंधन की आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके.

अमेरिका के साथ नए संबंधों की शुरुआत

वहीं, अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भी पाज की जीत को दोनों देशों के लिए एक नए युग की शुरुआत बताया. इस दौरान पाज ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने सहयोग के स्पष्ट संकेत दिए हैं और अब दोनों देश निवेश, सुरक्षा और आव्रजन जैसे मुद्दों पर मिलकर काम करेंगे.

इसे भी पढें:-फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी की जेल की सजा शुरू, पेरिस की ला सैंटे जेल में पांच साल तक रहेंगे कैद!

Latest News

दुनिया के सबसे ठंडे देश पर ग्लोबल वार्मिंग का वार! आइसलैंड में पहली बार दिखे मच्छर

First Mosquitoes Spotted In Iceland: तेजी से बदलते मौसम और जलवायु परिवर्तन का असर अब आइसलैंड पर भी देखने को...

More Articles Like This