Nepal: नेपाल के शिक्षण संस्थानों को भारत ने दान की 81 बसें, दोनों देशों के संबंधों को मजबूती देगी यह पहल

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Nepal: नेपाल के विभिन्न शिक्षण संस्थानों को भारत सरकार ने 81 स्कूल बसें दान की हैं. भारत सरकार ने यह पहल नेपाल के साथ संबंधों को मजबूती देने और दोनों देशों की साझेदारी को गहरा करने के उद्देश्य से की है. भारत सरकार ने नेपाल के 48 जिलों के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों को ये स्कूल बसें दान की हैं.

नेपाल में स्थित भारतीय दूतावास ने पोस्ट में लिखा

काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास ने नेपाल के साथ चल रहे भारत के विकास सहयोग के तहत इस पहल की जानकारी दी. सोशल मीडिया पर दूतावास ने साझा पर एक पोस्ट में लिखा, ‘भारत सरकार ने नेपाल के सभी सात राज्यों के 48 जिलों में स्थित विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों को 81 स्कूल बसें दान की हैं, जिनमें कोशी प्रांत के बाढ़ प्रभावित इलाम, झापा और उदयपुर जिले, साथ ही हुमला, मुस्तांग, संखुवासभा, दारचुला, बैतड़ी और अछाम जैसे दूर-दराज के जिले शामिल हैं.’

भारत ने तीन दशकों में नेपाल को दीं 381 बसें

दूतावास ने कहा, ‘पिछले तीन दशकों में, भारत ने नेपाल के संस्थानों को 381 स्कूल बसें प्रदान की हैं, जो देश भर में शैक्षिक पहुंच बढ़ाने के लिए भारत की निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाता है.’ नेपाल में हाल ही में हुई भारी बारिश, जिसमें जान-माल का भारी नुकसान हुआ, को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अक्टूबर को अपनी संवेदना व्यक्त की और नेपाल की सहायता के लिए भारत की तत्परता की पुष्टि की.

भारत द्वारा नेपाल को सहयोग का लंबा इतिहास

भारत द्वारा प्राकृतिक आपदाओं के दौरान नेपाल को द्विपक्षीय सहयोग का एक लंबा इतिहास है. भारत ने, नेपाल में 2015 के भूकंप, जिसमें 8,962 लोग मारे गए थे और 21,952 घायल हुए थे और 2020 की बाढ़, जिसमें 196 लोग मारे गए और 188 घायल हुए थे, सहित कई बड़ी आपदाओं के दौरान नेपाल की मदद की गई है. गहरे सांस्कृतिक, आर्थिक और राजनीतिक संबंधों के साथ, दोनों देशों ने जरूरत के समय में लगातार एक-दूसरे का समर्थन किया है.

Latest News

अभिनेता श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ पर FIR, सोसाइटी में निवेश के नाम पर 5 करोड़ की ठगी के आरोप

UP: कथित धोखाधड़ी और विश्वासघात के एक मामले में अभिनेता श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ पर मुकदमा दर्ज हुआ...

More Articles Like This