हर-हर महादेव के जयघोष के बीच शीतकाल के लिए बंद हुए केदारनाथ धाम के कपाट, 6 महीने अब यहां होंगे दर्शन

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Kedarnath Dham Temple Doors Closed: आज से शीतकाल के लिए उत्तराखंड के केदारनाथ मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए. इस अवसर पर केदारनाथ धाम में भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. आज भाई दूज के मौके पर सुबह करीब 8:30 बजे अगले 6 महीने के लिए केदारनाथ धाम के कपाट बंद कर दिए गए. इस दौरान हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किए. पूरी केदारघाटी हर-हर महादेव और जय बाबा केदार के जयघोष से गूंज उठी. इस मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे. वहीं, यमुनोत्री धाम के कपाट आज दोपहर 12:30 बजे शीतकाल के लिए बंद होंगे.

kedarnath dham

यात्रा के पहले दिन, यानी आज डोली रामपुर में रात्रि विश्राम करेगी. इसके बाद 24 अक्टूबर को गुप्तकाशी पहुंचेगी. तीसरे दिन 25 अक्टूबर को डोली अपने शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर, ऊखीमठ पहुंचेगी. यहां बाबा केदार की पूजा-अर्चना और दर्शन की व्यवस्था पूरे 6 महीने तक की जाएगी.

केदारनाथ-बदरीनाथ में पहुंचे रिकॉर्ड श्रद्धालु 

उत्तराखंड में मानसून के दौरान आपदाओं के कारण बार-बार बाधित हुई चारधाम यात्रा ने बर्फबारी और लगातार खराब मौसम के बावजूद रफ्तार पकड़े रही. केदारनाथ और बदरीनाथ मंदिर में उमड़े श्रद्धालुओं की संख्या ने नए रिकॉर्ड कायम किए. केदारनाथ में जहां इस वर्ष दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या बुधवार को 16.56 लाख के पार चली गई, वहीं बदरीनाथ में यह आंकड़ा 14.53 लाख से अधिक हो गया.

pushkar singh dhami

आंकड़ों के अनुसार, पिछला रिकॉर्ड 2024 में बना था, जब पूरे यात्राकाल में 16.52 लाख से अधिक तीर्थयात्री दर्शन के लिए केदारनाथ मंदिर पहुंचे थे, जबकि बदरीनाथ के दर्शन के लिए 14.35 लाख श्रद्धालु पहुंचे थे.

Latest News

Ballia: नेक्स्ट जेन जीएसटी के तहत आयोजित व्यापारी सम्मेलन को परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने किया संबोधित

Ballia: नेक्स्ट जेन जीएसटी रिफार्म के अंतर्गत नगर विधानसभा के व्यापारी सम्मेलन का आयोजन गुरुवार को अग्रवाल धर्मशाला हुआ....

More Articles Like This