Gurugram crime: प्रेमिका नहीं कर रही थी बात, प्रेमी ने गोली से दिया इसका जवाब

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Gurugram crime: गुरुग्राम से चौंकाने वाली खबर सामने आई है. यहां एक सिरफिरे प्रेमी ने प्रेमिका द्वारा बात न करने का जवाब गोली से दिया. गोली से घायल युवती को अस्पताल ले जाया गया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को दबोच लिया और उसके पास से असलहा बरामद किया.बताया जा रहा है कि ऑफिस जाते समय युवक ने युवती को गोली मारी.

गोली से घायल युवती का अस्पताल में चल रहा इलाज

पुलिस के मुताबिक, बृहस्पतिवार सुबह करीब 10 बजे उद्योग विहार थाने को सूचना मिली कि डूंडाहेड़ा के पास एक युवक ने किसी युवती पर गोली चला दी है. इस सूचना पर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची. उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ निवासी पीड़िता शिवांगी (30 वर्ष) गोली लगने से घायल हो गई थी. गोली उसके कंधे पर लगी थी. पुलिस ने तत्काल उसे नजदीकी अस्पताल में ले गई, जहां इलाज चल रहा है.

पुलिस ने आरोपी युवक को दबोचा

पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़ लिया. उसकी पहचान विपिन (31 वर्ष), निवासी जौनपुर के रूप में हुई. पुलिस ने बताया कि विपिन एक निजी कंपनी में चालक के रूप में काम करता है. प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ कि विपिन और शिवांगी आपस में दोस्त थे. कुछ दिनों पहले शिवांगी ने विपिन से बातचीत करनी बंद कर दी थी, जिससे नाराज आरोपी ने गुस्से में यह कदम उठा लिया.

पुलिस ने बरामद किया घटना में प्रयुक्त कट्टा

घटना के बाद विपिन ने भागने की कोशिश की, लेकिन स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे पकड़ लिया. इस संबंध में उद्योग विहार थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है. घटना में प्रयुक्त देसी कट्टा बरामद कर लिया गया है. आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

Latest News

“भारत भारती” ने सरदार बल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर राष्ट्रव्यापी अनेकता में एकता कार्यक्रमों के अभियान की शुरुआत

New Delhi: राष्ट्रीय एकता में अनेकता और 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' के विज़न को आगे बढ़ाते हुए "भारत भारती"...

More Articles Like This