IND vs AUS: तीसरे वनडे में जीत के साथ साख बचाने की कोशिश, टीम में कुलदीप यादव की एंट्री तय, जानिए कौन जाएगा बाहर?

Must Read

IND vs AUS: शुरुआती दो मैच हारकर ऑस्ट्रेलिया से तीन मैचों की वनडे सीरीज गंवा चुकी भारतीय टीम में अब उन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है जो अभी तक बेंच पर हैं. यह तीसरा मैच शनिवार को सिडनी में खेला जाना है. इस मैच में भारत हर तरह से जीत हासिल करने की कोशिश करेगा. माना जा रहा है कि सीरीज का अंत जीत के साथ करते हुए साख बचाने के लिए भी जोर लगाया जा रहा है.

कुलदीप यादव का नाम शामिल

तीसरा मैच भारत को जीतना बहुत जरूरी है. इसलिए टीम की प्लेइंग-11 में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. तीसरे मैच में नए खिलाड़ियों के खेलने को लेकर कई लोगों ने अपनी बात रखी है. इसमें कुलदीप यादव का नाम शामिल है. कुलदीप को न खिलाने को लेकर टीम मैनेजमेंट की जमकर आलोचना हुई है. उनकी स्पिन काफी कमाल कर सकती है. तीसरे वनडे में इस चाइनामैन गेंदबाज को मौका मिल सकता है.

किसी एक को किया जा सकता है बाहर 

अब सवाल ये उठता है कि अगर कुलदीप यादव टीम में आते हैं तो फिर बाहर कौन जाएगा? उनकी जगह हर्षित राणा या अर्शदीप सिंह में से किसी एक को बाहर किया जा सकता है. इसके अलावा टीम में एक और बदलाव की संभावना दिख रही है. हालांकि ये संभावना बहुत कम है लेकिन गौतम गंभीर अपने हैरान करने वाले फैसलों के लिए जाने जाते हैं तो ये मुमकिन भी है. विराट कोहली बीते दो मैचों में खाता तक नहीं खोल पाए हैं. वह सही फॉर्म में भी नहीं दिख रहे हैं.

कोहली की जगह ले सकते हैं वह ये स्थान 

ऐसे में गंभीर अगर उनको बाहर कर यशस्वी को नंबर-3 पर आजमाएं तो हैरानी नहीं होगी. यशस्वी को बाहर करने को लेकर भी टीम मैनेजमेंट की आलोचना हुई है हालांकि उनकी जगह अभी तक टीम में बन नहीं पा रही है. कोहली की जगह वह ये स्थान ले सकते हैं. ये मैच काफी अहम माना जा रहा है. इसका कारण सिर्फ ये नहीं है कि भारत इसमें अपनी साख बचाने उतरेगा बल्कि इसलिए भी क्योंकि कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया था कि ये सीरीज रोहित शर्मा और विराट कोहली की आखिरी सीरीज हो सकती है. इसलिए भी सभी की नजरें इस मैच पर टिकी हैं.

भारत की संभावित प्लेइंग-11

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा/अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज.

इसे भी पढ़ें. दिल्ली में ISIS से जुड़े दो संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, राजधानी में फिदायीन हमले की कर रहे थे तैयारी!

 

Latest News

25 October 2025 Ka Panchang: शनिवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

25 October 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This