कुरनूल बस अग्निकांड का आया नया CCTV फुटेज, बाइक पर दिखा संदिग्ध तो पुलिस ने दिया यह जवाब?

Must Read

Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश के कुरनूल में बस अग्निकांड में 20 यात्रियों की जलकर मौत हो गई थी. इस दिल दहलाने वाली घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. फिलहाल मामले की जांच चल रही है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वायरल हो रही CCTV फुटेज ने कई सवाल खडे कर दिए हैं. फुटेज में दावा किया जा रहा है कि कुरनूल बस अग्निकांड से कुछ देर पहले एक बाइक वाला युवक पेट्रोल पंप में घुसता है. कथित तौर पर जलकर मरने वालों में ये बाइक वाला भी शामिल था.

शराब के नशे में दिख रहा है युवक

मृतक बाइकर की पहचान शिवशंकर के रूप में हुई है. इसी का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करके दावा किया जा रहा है कि पेट्रोल पंप के CCTV फुटेज में वह शराब के नशे में दिख रहा है. CCTV फुटेज में 24 अक्टूबर को सुबह 2 बजकर 22 मिनट का समय लिखा है जिसमें एक पेट्रोल पंप पर मोटरसाइकिल पर दो युवक दिख रहे हैं. बाद में उनमें से एक को बाइक को धक्का देते हुए और फिर बाहर निकलते हुए देखा गया. अचानक स्पीड तेज होने की वजह से थोड़ी देर के लिए उसका बैलेंस बिगड़ गया लेकिन फिर वह संभल जाता है.

उस समय शराब के नशे में था शिवशंकर

हालांकि, पुलिस ने CCTV फुटेज की पुष्टि नहीं की है. इसमें जो समय दिखाया गया है वह घटना वाले समय से मैच खाता है. पुलिस के मुताबिक अग्निकांड शुक्रवार सुबह करीब ढाई से तीन बजे के करीब हुई. एक रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि शुरुआती रिपोर्ट से पता चलता है कि शिवशंकर उस समय शराब के नशे में था. वह उन लोगों में से एक था जिनकी मौत शुक्रवार को कुरनूल के बाहरी इलाके में हुए दुखद बस हादसे में हुई.

काश उसकी नौकरी बेंगलुरु में न लगी होती!

इस घटना में 23 साल की अनुषा की भी मौत हो गई. उसे कैंपस प्लेसमेंट के बाद पिछले साल अगस्त में बेंगलुरु में एक्सेंचर में नौकरी मिली थी. जब उसकी ये नौकरी लगी तो उस समय माता-पिता को गर्व हुआ था लेकिन अब वह इसको लेकर अफसोस कर रहे हैं. कह रहे हैं कि काश उसकी नौकरी बेंगलुरु में न लगी होती. पिता ने कहा कि हमने अपनी बेटी को बस स्टैंड पर विदा किया. यह विदाई अब जिंदगी भर के बुरे सपने में बदल गई. अनुषा दिवाली की छुट्टी पर घर आई थी और वापस नौकरी के लिए बेंगलुरु जा रही थी.

इसे भी पढ़ें. ‘सबको हंसाने वाले रूलाकर चले गए’, मशहूर एक्टर सतीश शाह का निधन, किडनी फेल होने से गई जान!

 

Latest News

चीन में इस वर्ष कच्चे तेल का उत्पादन 21.5 करोड़ टन तक पहुंचने की उम्मीद

चीनी राष्ट्रीय ऊर्जा प्रशासन के ताजा आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2025 में चीन का कच्चा तेल उत्पादन 21.5 करोड़...

More Articles Like This