Japan Earthquake: भूकंप के जोरदार झटकों से जापान की धरती कांप उठी. भूकंप के झटके उत्तरी जापान के पूर्वी होक्काइडो में महसूस किए गए. झटके महसूस होते ही लोगों में अफरा-तफरी मच गई. तमाम लोग भयवश घरों से बाहर निकल गए. भूकंप की तीव्रता रिक्टल पैमाने पर 5.9 रही. हालांकि, भूकंप से अभी तक किसी भी जानमाल की हानि की खबर नहीं मिली है.
जापान मौसम विज्ञान एजेंसी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र नेमुरो प्रायद्वीप के दक्षिण-पूर्व में लगभग 40 किलोमीटर की गहराई पर था. भूकंप के कारण कुछ लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए. भूकंप में किसी के हताहत होने की या किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है. अधिकारियों ने यह भी पुष्टि की है कि सुनामी का कोई खतरा नहीं है.
जापान की क्योदो समाचार एजेंसी के अनुसार, दोपहर 1:40 बजे आए भूकंप की तीव्रता उत्तरी द्वीप के कुछ हिस्सों में जापान के सात-स्तरीय भूकंपीय पैमाने पर 5 से थोड़ी कम दर्ज की गई. अग्निशमन एवं आपदा प्रबंधन एजेंसी ने भूकंप के बाद एक आपातकालीन चेतावनी जारी की, जिसमें जापानी पैमाने पर 5 तक की तीव्रता का अनुमान लगाया गया.

