PM मोदी और अमित शाह ने देशवासियों को ‘खरना पूजा’ की दी शुभकामनाएं, बताया महत्व

Must Read

Kharna Puja : आज लोक आस्था के महापर्व चार दिवसीय छठ का अनुष्ठान सर्वार्थ सिद्धि और शोभन योग में नहाय-खाय से शुरू हो गया. बता दें कि छठ पूजा के दौरान दूसरे दिन खरना में व्रती पूरे दिन उपवास रखेंगी. इसके साथ ही इस पवित्र त्‍योहार की प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई नेताओं ने शुभकामनाएं दी हैं.

इसके साथ ही सोशल मीडिया के एक्‍स पर पीएम मोदी ने पोस्‍ट करते हुए सभी को महापर्व छठ के खरना पूजा की शुभकामनाएं दी और सभी व्रतियों को सादर नमन किया. छठ पूजा के दौरान उन्‍होंने कहा कि श्रद्धा और संयम के प्रतीक इस पावन अवसर पर गुड़ से तैयार खीर के साथ ही सात्विक प्रसाद ग्रहण करने की परंपरा रही है और मेरी कामना है कि इस अनुष्ठान पर छठी मइया हर किसी को अपना आशीर्वाद दें.

दिल्ली में छठ महापर्व की धूम

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार बता दें कि आज के इस अनुष्‍ठान पर देश की राजधानी दिल्ली में भी छठ महापर्व की धूम है और साथ ही पीएम मोदी छठ पूजा के कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए वासुदेव घाट जा सकते हैं. बता दें कि इसके कुछ ही समय पहले पीएम मोदी ने महाअष्टमी के दिन दक्षिण दिल्ली के चित्तरंजन पार्क में दुर्गा पूजा में हिस्सा लिया था.

अमित शाह ने दी छठ की शुभकामनाएं

जानकारी के मुताबिक, छठ पूजा के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट किया और इसका महत्‍व बताते हुए कहा कि छठ पूजा में ‘खरना’ का अत्यंत पावन महत्व है. उन्‍होंने बताया कि ‘खरना’ से ही छठी मैया के व्रत, उपासना और आराधना की शुरुआत होती है और यह पावन अवसर आप सभी के जीवन में कल्याण का माध्यम बने.

अमित शाह ने बताया खरना का महत्‍व

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कार्तिक शुक्ल पंचमी यानि आज लोहंडा (खरना) में व्रती पूरे दिन का उपवास कर शाम में पूजा कर प्रसाद ग्रहण करेंगी. इतना ही नही बल्कि व्रतियां 36 घंटे का निर्जला उपवास का संकल्प लेंगी. इसके साथ ही व्रती खरना का प्रसाद मिट्टी के चूल्हे पर आम की लकड़ी से खीर और रोटी बनाएंगी. बता दें कि सोमवार शाम को व्रती अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगी और साथ ही खरना का प्रसाद व्रतियों का अंतिम सात्विक भोजन होता है, जो कि मन और शरीर को तपस्या के लिए तैयार करता है.

इसे भी पढ़ें :-‘भारत ने रूस से तेल खरीदना पूरी तरह रोका’, ट्रंप ने फिर किया दावा, चीन को लेकर भी कही ये बात

Latest News

‘नजर नहीं आ रहा रनवे…’, बारामती में प्लेन क्रैश से पहले ATC और पायलट के बीच क्या हुई बातचीत?

Ajit Pawar Plane Crash: बुधवार की सुबह महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार को ले जा रहा एक चार्टर्ड विमान...

More Articles Like This