आगरा एक्सप्रेस-वे पर आग का गोला बनी यात्रियों से भरी बस, मची चीख-पुकार

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

लखनऊः दिल्ली से आ रही डबल डेकर बस के पिछले पहिए में आगरा एक्सप्रेस-वे पर रेवरी टोल प्लाजा से पहले आग लग गई. इस घटना से यात्रियों में चीख-पुकार के बीच अफरा-तफरी मच गई. जब तक फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया, तब तक बस जलकर खाक हो गई. संयोग अच्छा था कि बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं.

इंस्पेक्टर सतीश राठौर के अनुसार

इंस्पेक्टर सतीश राठौर के अनुसार, एक डबल डेकर बस दिल्ली से आगरा एक्सप्रेस-वे पर आ रही थी. इसी दौरान टोल प्लाजा से करीब 500 मीटर पहले बस के पिछले पहिए में आग लग गई. इसकी जानकारी वहां पर चाय बेचने वाले लोगों ने बस चालक को दी. जिस पर बस चावक ने उतर कर चेक किया.

बस में सवार थे 39 यात्री

जिसके बाद ड्राइवर ने शोर मचाते हुए तत्काल बस में बैठे 39 यात्रियों को आग की जानकारी दी. अफरा-तफरी के बीच सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकल गए. सवारियों को उतरने के बाद चालक बस को आगे बढ़ा कर टोल प्लाजा तक लाया, लेकिन टोल प्लाजा के पास आग बुझाने की व्यवस्था न होने से बस तेजी जलने लगी. टोल प्लाजा के पास कोई फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं थी.

सूचना पर मौके पर पहुंचे फायरकर्मी

सूचना पर मौके पर पहुंची काकोरी पुलिस ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी. जिस पर करीब 50 मिनट बाद फायर की तीन गाड़िया मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड कर्मियों ने करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बस पूरी तरह से जल चुकी थी.

सभी यात्री सुरक्षित

इंस्पेक्टर सतीश राठौर ने बताया कि इस हादसे में कोई भी जनहानि नहीं हुई है. बस चालक सहित सभी यात्री सुरक्षित हैं. सवारियों को दूसरी बस बुला कर भेज दिया गया है. हादसे की जांच की जा रही है.

Latest News

Cyclone Montha: पूर्वी तट की ओर बढ़ रहा चक्रवाती तूफान मोंथा, इन राज्यों में अलर्ट, सेना भी तैयार

Cyclone Montha: चक्रवाती तूफान मोंथा को लेकर कई राज्य अलर्ट मोड पर है.  बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना...

More Articles Like This