केरल: सोमवार को तड़के केरल में बड़ा सड़क हादसा हो गया. यह कोट्टायम जिले में चींककल्लेल के पास हुआ. एक बस पर्यटक बस बेकाबू होकर पलट गई. इस दुर्घटना में जहां एक महिला की मौत हो गई, वहीं चार दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.
पुलिस ने बताया
पुलिस ने बताया कि बस में सवार सभी यात्री इरिट्टी के निवासी थे. कन्याकुमारी एवं तिरुवनंतपुरम की यात्रा के बाद अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान देर रात लगभग एक बजे एमसी रोड पर चींककल्लेल चर्च के पास मोड़ से गुजरने के दौरान बस पलट गई और एक पेड़ से टकरा गई.
49 घायलों को ले जाया गया अस्पताल
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. बस में सवार सभी 49 घायलों को इलाज के लिए मोनप्पल्ली के एक निजी अस्पताल और कोट्टायम मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया. मोनप्पल्ली अस्पताल ले जाई गई सिंधु की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि लगभग 18 यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं.
इस रूप में हुई मृतका की पहचान
पुलिस ने बताय कि इस दुर्घटना की वजह से यातायात बाधित हो गया था. क्रेन से पलटी बस को हटवाने के बाद आवागमन सुचारू हुआ. पुलिस ने बस चालक विनोद के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में मामला दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि मृतका की पहचान कन्नूर जिले के इरिट्टी की रहने वाली सिंधु के रूप में की है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

