Amla : आयुर्वेद के अनुसार आंवला का सेवन करने से इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाया जा सकता है. इसके साथ ही अगर आप सेहत से जुड़ी समस्याओं का भी ध्यान रखना चाहते हैं तो आपको भी आंवला को अपने डाइट प्लान का हिस्सा बना लेना चाहिए. लेकिन क्या आपको पता है कि आंवला में कौन-कौन से पोषक तत्व पाए जाते हैं, जिसकी कारण डॉक्टर भी इसका सेवन करने की सलाह देते हैं.
आंवला में पाए जाते हैं पोषक तत्व
जानकारी देते हुए बता दें कि विटामिन सी आंवला में काफी मात्रा में पाई जाती है. इतना ही नही बल्कि इस जड़ी-बूटी में विटामिन सी के साथ विटामिन ए और विटामिन बी-कॉम्प्लेक्स भी होता है और साथ ही आंवला में एंटीऑक्सीडेंट्स भी मौजूद होते हैं और साथ ही आंवला में आयरन, कैल्शियम, फॉस्फोरस और मैग्नीशियम की मात्रा भी पाई जाती है.
आंवला खाने से होते हैं ये लाभ
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वस्थ व्यक्ति को एक दिन में दो से तीन आंवला का सेवन करना चाहिए. ऐसे में सही प्रकार से आंवला का सेवन करते हैं, तो आपकी इम्यूनिटी बूस्ट होने के साथ-साथ आपकी गट हेल्थ पर भी पॉजिटिव असर पड़ेगा. बता दें कि दिल की सेहत के लिए भी आंवला को काफी ज्यादा फायदेमंद माना जाता है. इसके साथ ही आंवला में मौजूद तत्व लिवर और किडनी को डिटॉक्स करने में भी मददगार साबित हो सकते हैं और इससे वेट लॉस भी किया जाता है. इसलिए डॉक्टर भी अकसर इसकी सलाह देते हैं. कुल मिलाकर सही मात्रा में आंवला खाना, ओवरऑल हेल्थ के लिए वरदान साबित हो सकता है.
त्वचा-बालों के लिए भी फायदेमंद
जानकारी देते हुए बता दें कि आंवला में पाए जाने वाले तमाम औषधीय गुण आपकी सेहत के साथ-साथ आपकी त्वचा और आपके बालों के लिए भी काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकते हैं. आपको ये भी बता दें कि ज्यादा मात्रा में आंवला का सेवन नहीं करना चाहिए. क्योंकि इससे आपकी सेहत पर पॉजिटिव की जगह नेगेटिव असर भी पड़ सकता है.
इसे भी पढ़ें :- घर में ही बनाए ताजा और बिना मिलावट पनीर, जानें 1 लीटर दूध में कितना पनीर बनता है, अपना लें ये तरीका

