Symptoms of Heart Attack : पिछले कुछ सालों में हार्ट अटैक के मामले काफी तेजी के साथ बढ़े हैं. इसे लेकर सोशल मीडिया पर भी तमाम ऐसे वीडियो देखने को मिलते रहते हैं, जिसमें इंसान बैठा है, खा रहा है, खेल रहा है, नाच रहा है और फिर अचानक उसे हार्ट अटैक आ जाता है. ऐसे में कई बार समय पर इलाज न होने से इंसान की मौत भी हो जाती है. इस दौरान हमारे मन में ये भी उठता है कि क्या हार्ट अटैक अचानक आता है? बता दें कि अगर आपके मन में भी इस तरह के सवाल हैं, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हार्ट अटैक आने से पहले हमारे शरीर में कौन से संकेत दिखाई देते हैं, अगर समय रहते हम इनकी पहचान कर लें तो, जान बच सकती है.
हमारा शरीर देता है ये संकेत
अमेरिकी रिपोर्ट के मुताबिक, हार्ट अटैक आने से कुछ घंटे या दिन पहले हमारा शरीर हमें कई प्रकार की चेतावनी देता है जैसे- इनमें सीने में असहजता, दर्द का शरीर के अन्य हिस्सों में फैलना, सांस लेने में कठिनाई और अचानक पसीना आना शामिल हैं. इसके साथ ही बता दें कि इसका सबसे बड़ा संकेत है सीने में दबाव या भारीपन है. प्राप्त जानकारी के अनुसार यह दर्द कभी-कभी बाएं हाथ, पीठ, गर्दन, जबड़े या यहां तक कि दांतों तक फैल सकता है. ऐसे में अगर नॉर्मल लक्षणों की बात करें, तो सीने में दर्द या भारीपन, ठंडा पसीना और जी मिचलाना, चक्कर, दर्द का फैलना और कमजोरी, सांस लेने में तकलीफ और असामान्य थकान शामिल हैं.
क्यों आते हैं हार्ट अटैक?
ऐसे में अब हमारा सवाल यह होता है कि हार्ट अटैक क्यों होता है. इसका सीधा सा जवाब देते हुए बता दें कि हार्ट अटैक तब होता है जब हार्ट की मांसपेशियों तक खून पहुंचाने वाली कोरोनरी आर्टरीज ब्लॉकेज के कारण रुक जाती हैं. डॉक्टरों का कहना है कि ब्लॉकेज आमतौर पर कोलेस्ट्रॉल की परत, फैटी डिपॉजिट और थक्कों की वजह से होता है. इसके साथ ही खून का प्रवाह रुकने से दिल को ऑक्सीजन नहीं मिल पाती और हार्ट अटैक हो जाता है. ऐसे में सावधानी बरतते हुए इसके लिए एक रूटीन पर हेल्थ चेकअप करवाना चाहिए और साथ यदि आप किसी प्रकार का नशा करते हैं तो उससे भी दूर रहिए. इनके कारण ही हार्ट अटैक सबसे ज्यादा ट्रिगर होता है.
इसे भी पढ़ें :- भारत के पास गोला-बारूद का खजाना, इन देशों की तरह लंबे युद्ध के लिए तैयार भारतीय सेना

