शीत्सांग में नागरिक विमानन के यात्री प्रवाह में अक्टूबर में 12 प्रतिशत की हुई वृद्धि

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

हाल ही में चीन के नागरिक उड्डयन प्रशासन के शीत्सांग क्षेत्रीय प्रशासन से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, अक्टूबर में शीत्सांग के हवाई अड्डों पर कुल 6,225 उड़ानों का टेकऑफ और लैंडिंग हुआ. इसी अवधि में 7 लाख 51 हजार यात्री और 4,495.7 टन माल और डाक का आवागमन दर्ज किया गया, जो क्रमशः 8.4%, 12.0% और 6.0% की वृद्धि दर्शाता है.

शीत्सांग के नागरिक उड्डयन परिवहन उत्पादन ने अपनी स्थिर वृद्धि प्रवृत्ति जारी रखी, यात्री आवागमन में दोहरे अंकों की वृद्धि हासिल की, जिसमें मजबूत विकास गति को दिखाई गई.

इस वर्ष जनवरी से अक्टूबर तक शीत्सांग के हवाई अड्डों ने कुल 61 हजार विमानों की उड़ान और लैंडिंग, 69 लाख 34 हजार यात्रियों और 47 हजार टन कार्गो और मेल का संचालन किया, जो क्रमशः 5.7, 5.0 और 8.2 की वृद्धि रही.

सुरक्षित संचालन को प्राथमिकता देते हुए शीत्सांग के नागरिक उड्डयन प्रशासन ने लगातार अपनी सेवा की गुणवत्ता को बेहतर बनाया है. इसके साथ ही, परिवहन उत्पादन में मात्रा और गुणवत्ता दोनों के सुधार को भी प्रभावी ढंग से बढ़ावा दिया गया है.

Latest News

Google पेश कर रहा एक नया स्किलिंग प्रोग्राम, भारतीय स्टार्टअप्स को बनाएगा सशक्त

टेक दिग्गज गूगल ने बुधवार को अपने ‘Google for Startups India’ पहल के तहत एक नया स्किलिंग प्रोग्राम शुरू...

More Articles Like This