स्पॉट मार्केट में लगातार बिकवाली के बीच 1 लाख डॉलर मार्क के नीचे फिसला Bitcoin

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में बिटकॉइन की कीमत में तेज गिरावट देखने को मिली है. लगातार बिकवाली के दबाव के चलते बिटकॉइन 1 लाख डॉलर के स्तर से नीचे गिर गया. रिस्क एसेट्स में बड़े पैमाने पर बिकवाली के कारण यह गिरावट आई है, जबकि निवेशकों की भावना पर उच्च मूल्यांकन संबंधी चिंताओं का भी असर दिख रहा है. बिटकॉइन की कीमतें इंट्रा-डे लो 99,010.06 डॉलर को छूने के बाद 3.7% की गिरावट के साथ 101,822 डॉलर पर कारोबार कर रही थीं, जो मिड जून के बाद का सबसे निचला स्तर है. वहीं, एथेरियम की कीमत भी 6.76% गिरकर 3,331.65 डॉलर पर आ गई हैं.

सोलाना की कीमत 3.16% की गिरावट के बाद 157.66 डॉलर और एक्सआरपी की कीमत 3.16% गिरकर 2.24 डॉलर दर्ज की गई हैं. इसके अलावा, डॉगकॉइन की कीमत भी 1.47% की गिरावट के बाद 0.165 डॉलर पर आ गई है. बिटकॉइन की कीमतें इस वर्ष अक्टूबर की शुरुआत में 1,26,186 डॉलर के अपने रिकॉर्ड हाई से 20% से अधिक गिर चुकी हैं. जिसके साथ बिटकॉइन अब बियर मार्केट टेरटरी में आ गया है. एनालिटिक्स फर्म कॉइनग्लास के डेटा के अनुसार, इस सप्ताह की शुरुआत में 1.27 बिलियन से अधिक की लेवरेज्ड क्रिप्टो पॉजिशन्स लिक्विडेट हो गई हैं.

लगातार कीमतों में बढ़ोतरी पर दांव लगाने वाले निवेशकों को भारी नुकसान हुआ है और अधिकांश लिक्विडेशन लॉन्ग-पॉजिशन में दर्ज किए गए हैं. पिछले 24 घंटों में करीब 2 बिलियन डॉलर के क्रिप्टो पॉजिशन बंद हुए हैं, जिससे 4 लाख से अधिक ट्रेडर्स को नुकसान उठाना पड़ा. रिपोर्ट्स के अनुसार, बिटकॉइन फ्यूचर्स में ओपन इंटरेस्ट कम देखा जा रहा है. वहीं, ऑप्शंस ट्रेडर्स 80,000 डॉलर के स्तर को टारगेट करते हुए पुट कॉन्ट्रैक्ट्स के माध्यम से और अधिक गिरावट पर दांव लगा रहे हैं.

Latest News

सांसद खेल से मिल रहा है नए खिलाडियों को अवसर: डा. दिनेश शर्मा

लखनऊ: राज्यसभा सांसद एवं यूपी के पूर्व उपमुख्यमंत्री डा दिनेश शर्मा ने  कहा कि सांसद खेल प्रतियोगिता नए खिलाडियों...

More Articles Like This