‘जूनियर खिलाड़ियों को पीटती हैं कप्तान, कमरे में बुलाकर मारा थप्पड़’, बांग्लादेश की तेज गेंदबाज के बड़े खुलासा से हंगामा!

Must Read

Cricket Contoversy: महिला तेज गेंदबाज जहांआरा आलम ने राष्ट्रीय कप्तान निगार सुल्ताना ज्योती और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. आलम ने खुलासा किया कि निगार सुल्ताना जूनियर खिलाड़ियों को पीटती हैं. साथ ही टीम के भीतर एक जहरीला माहौल बनाने का आरोप लगाया है. हालांकि, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने इन दावों को निराधार और मनगढ़ंत बताते हुए खारिज कर दिया है.

नियमित रूप से जूनियर खिलाड़ियों को पीटती हैं कप्तान

32 वर्षीय आलम ने पिछली बार दिसंबर 2024 में बांग्लादेश का प्रतिनिधित्व किया था. उन्होंने बांग्लादेश स्थित अखबार कालेर कंठो को दिए एक साक्षात्कार के दौरान ये आरोप लगाए थे. अनुभवी तेज गेंदबाज ने आरोप लगाया कि कप्तान निगार सुल्ताना नियमित रूप से जूनियर खिलाड़ियों को पीटती हैं. कुछ युवा क्रिकेटर कथित दुर्व्यवहार के कारण राष्ट्रीय टीम के लिए खेलने से भी हिचकते हैं. जहांआरा आलम ने कहा कि यह कोई नई बात नहीं है. ज्योती जूनियर्स को बहुत पीटती है.

मैंने कुछ लोगों से सुना कि मुझे कल पीटा गया…

इस वर्ल्ड कप के दौरान भी जूनियर्स ने मुझसे कहा, नहीं, मैं यह दोबारा नहीं करूंगी. फिर मुझे थप्पड़ खाना पड़ेगा. मैंने कुछ लोगों से सुना कि मुझे कल पीटा गया. दुबई दौरे के दौरान भी कप्तान ने एक जूनियर को कमरे में बुलाया और उसे थप्पड़ मारा. 52 ODI और 83 T20I अनुभव रखने वाली आलम बांग्लादेश की सबसे अनुभवी तेज गेंदबाजों में से एक रही हैं. उन्होंने सभी फॉर्मेट में 108 विकेट लिए हैं. वर्ल्ड कप टीम से बाहर किए जाने के बाद से उन्होंने दिसंबर 2024 के बाद से राष्ट्रीय टीम के लिए नहीं खेला है.

बांग्लादेश महिला सेटअप में कई सालों से राजनीति का बोलबाला

आलम ने यह भी आरोप लगाया कि बांग्लादेश महिला सेटअप में कई सालों से पक्षपात और आंतरिक राजनीति का बोलबाला रहा है. उन्होंने दावा किया कि सीनियर खिलाड़ियों को जान-बूझकर बाहर किया गया है. उन्होंने कहा कि वास्तव में मैं अकेली नहीं हूं. बांग्लादेश टीम में हर कोई कमोबेश पीड़ित है. हर किसी का दुख अलग है. यहां एक या दो लोगों को उन्नत सुविधाएं मिलती हैं और कुछ मामलों में केवल एक व्यक्ति को ही मिलती हैं.

तभी से शुरू हो गया था सीनियर्स पर दबाव

2021 में मेरे जैसे सीनियर्स को कोविड पश्चात कैंप से बाहर करने की प्रक्रिया शुरू हुई. फिर मुझे बांग्लादेश खेलों में तीन टीमों में से एक का कप्तान बनाया गया. अन्य दो टीमों की कप्तान ज्योती (निगार सुल्ताना) और शर्मिन सुल्ताना थीं. सीनियर्स पर दबाव तभी से शुरू हो गया था. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आलम के आरोपों का खंडन करते हुए एक बयान जारी किया. इसमें बोर्ड ने उन्हें जान-बूझकर और दुर्भावनापूर्ण बताया गया. बोर्ड ने कहा कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने बांग्लादेश महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की एक पूर्व सदस्य द्वारा मीडिया में की गई हालिया टिप्पणियों का संज्ञान लिया है. इसमें उन्होंने वर्तमान राष्ट्रीय टीम की कप्तान, खिलाड़ियों, कर्मचारियों और टीम प्रबंधन के खिलाफ आरोपों की एक सीरीज लगाई है.

निराधार, मनगढ़ंत और किसी भी सच्चाई से रहित हैं आरोप

BCB इन आरोपों को स्पष्ट रूप से और सख्ती से खारिज करता है, जो निराधार, मनगढ़ंत और किसी भी सच्चाई से रहित हैं. बोर्ड इसे दुर्भाग्यपूर्ण मानता है कि ऐसे अपमानजनक और निंदनीय दावे ऐसे समय में किए गए हैं जब बांग्लादेश महिला टीम इंटरनेशनल मंच पर सराहनीय प्रगति और एकता दिखा रही है. आलम की टिप्पणियां जान-बूझकर दुर्भावनापूर्ण थीं और जाहिर तौर पर एक ऐसी टीम की भावना और आत्मविश्वास को कम करने के उद्देश्य से थीं जो गर्व के साथ देश का प्रतिनिधित्व करना जारी रखती है.

इसे भी पढ़ें. फिलीपींस में कालमेगी तूफान से भारी तबाही, अब तक 60 से अधिक लोगों की मौत, 13 अभी भी लापता

 

Latest News

चुनाव से पहले बड़ी मुसीबत में फंसे खेसारीलाल, जानें नोटिस पर क्या हो सकती है कार्रवाई?

Patna: बिहार में विधानसभा का चुनाव लड़ रहे प्रसिद्ध भोजपुरी गायक और अभिनेता खेसारीलाल यादव के सामने एक बड़ी...

More Articles Like This