Bihar Elections 2025: ईवीएम में कैद रही है 16 मंत्रियों की किस्मत, दिग्गजों का हाई-वोल्टेज मुकाबला

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का चुनाव प्रचार मंगलवार को समाप्त हो गया है और मतदान गुरुवार को 18 जिलों की 121 सीटों पर जारी है. इस चरण में बिहार की राजनीति के कई प्रमुख चेहरे मैदान में हैं, जिनमें राज्य के दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (तारापुर) और विजय कुमार सिन्हा (लखीसराय) के साथ ही महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी प्रसाद यादव (राघोपुर) शामिल हैं.

इस चरण में सरकार के कुल 16 मंत्री भी चुनाव लड़ रहे हैं, जिनकी किस्मत का फैसला आज मतदान के बाद तय होगा. इस चुनाव के पहले चरण में महागठबंधन के कुछ घटक दलों (राजद, कांग्रेस, सीपीआई, आईआईपी) के बीच भी सीटों पर सीधी भिड़ंत देखने को मिल रही है. इसमें वैशाली, बछवाड़ा, राजापाकर, बिहारशरीफ और बेलदौर शामिल हैं.

भाजपा कोटे के 11 मंत्री ( Bihar Election BJP Ministers As Candidate)

  • सम्राट चौधरी (उपमुख्यमंत्री) – तारापुर
  • विजय कुमार सिन्हा (उपमुख्यमंत्री) – लखीसराय
  • मंगल पांडेय (स्वास्थ्य मंत्री) – सीवान
  • नितिन नवीन (पथ निर्माण मंत्री) – बांकीपुर
  • संजय सरावगी (राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री) – दरभंगा
  • जीवेश मिश्र (नगर विकास मंत्री) – जाले
  • केदार प्रसाद गुप्ता (पंचायती राज मंत्री) – कुढ़नी
  • सुनील कुमार (पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री) – बिहारशरीफ
  • रेणु देवी (पिछड़ा एवं अति पिछड़ा कल्याण मंत्री) – बेतिया
  • राजू कुमार सिंह (पर्यटन मंत्री) – साहेबगंज
  • कृष्ण कुमार मंटू (आईटी मंत्री) – अमनौर

जदयू कोटे के 5 मंत्री ( Bihar Election JDU Ministers As Candidate)

  • विजय कुमार चौधरी (जल संसाधन मंत्री) – सरायरंजन
  • श्रवण कुमार (ग्रामीण विकास मंत्री) – नालंदा
  • मदन सहनी (समाज कल्याण मंत्री) – बहादुरपुर
  • महेश्वर हजारी (सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री) – कल्याणपुर
  • रत्नेश सदा (मद्य निषेध मंत्री) – सोनबरसा

कहां से हैं सबसे ज्यादा और कम उम्मीदवार?

जानकारी के अनुसार, इस चरण में औसतन हर सीट पर 11 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. मुजफ्फरपुर और कुढ़नी में सबसे अधिक 20-20 उम्मीदवार हैं, जबकि भोरे, परबत्ता और अलौली में सबसे कम पाँच-पाँच उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. यदि उम्मीदवारों की औसत आयु की बात करें तो पहले चरण में दोनों प्रमुख गठबंधनों से खड़े प्रत्याशियों की औसत आयु 51 वर्ष है.

यह भी पढ़े: Lalu Family Votes in Bihar Election 2025: लालू परिवार ने किया मतदान, तेजस्वी यादव बोले– ’14 नवंबर को बनेगी नई सरकार…’

Latest News

भारत में अक्टूबर में बढ़ीं कारोबारी गतिविधियां, सर्विसेज PMI 58.9 रहा

एएंडपी ग्लोबल डेटा के अनुसार, गुरुवार को जारी रिपोर्ट में बताया गया कि एचएसबीसी इंडिया सर्विसेज पर्चेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स...

More Articles Like This