Sensex opening bell: भारतीय शेयर बाजार सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को नुकसान के साथ लाल निशान में खुले. सुबह करीब 9 बजकर 27 मिनट पर सेंसेक्स 571 अंक या 0.69 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82,739.75 अंक पर कारोबार कर रहा था. जबकि, निफ्टी 169.10 अंक या 0.66 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,340.60 स्तर पर बना हुआ था.
आज के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स
शुरुआती कारोबार में निफ्टी आईटी, इंफ्रा, ऑटो, पीएसयू बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज और फार्मा में बिकवाली देखी जा रही थी. इस दौरान सेंसेक्स पैक में भारती एयरटेल, एचसीएलटेक, एनटीपीसी और टीसीएस टॉप लूजर्स रहे. वहीं, सनफार्मा, इटरनल, आईटीसी, बजाज फाइनेंस और आईसीआईसीआई बैंक टॉप गेनर्स रहे.
निफ्टी मिडकैप ओर स्मॉलकैप का हाल
शुक्रवार को कारोबार के दौरान निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 538.40 अंक या 0.91 प्रतिशत की गिरावट के बाद 58,930.20 स्तर पर कारोबार कर रहा था. निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 231.80 अंक या 1.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,873.20 स्तर पर था.
वहीं, बात करें एशियाई बाजारों की तो जापान, सोल, चीन और हांग कांग सभी लाल निशान में कारोबार कर रहे थे. इस दौरान सिर्फ जकार्ता हरे निशान में कारोबार कर रहा था.
इसे भी पढें:-Gold Silver Price Today: सोने-चांदी के बढ़े भाव, जानिए ताजा रेट

