White House : वर्तमान समय में व्हाइट हाउस में अचानक अफरा-तफरी मच गई, जब ओवल ऑफिस में कार्यक्रम के दौरान एक व्यक्ति बेहोश हो गया. मीडिया रिपोर्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि वो व्यक्ति एक दवा कंपनी का प्रतिनिधि था, जो कि वजन घटाने वाली दवाओं की कीमतों में कटौती संबंधी राष्ट्रपति की घोषणा में शामिल होने व्हाइट हाउस आया था. बता दें कि उस समय डोनाल्ड ट्रंप भी ओवल ऑफिस में मौजूद थे.
प्राप्त जानकारी के अनुसार आमंत्रित किए गए 2 दवा कंपनियों के प्रमुखों में से एक एली लिली के सीईओ डेविड रिक्स के बोलने के दौरान एक गेस्ट जो टीम ट्रंप के साथ रिसोल्यूट डेस्क के पीछे खड़े थे और वो अचानक जमीन पर गिर पड़े. साथ ही डोनाल्ड ट्रंप भी उन्हीं के पास बैठे थे. ऐसे में वहां मौजूद लोगों ने उन्हें उठाया. इसके साथ ही उनसे पूछा कि आप ठीक हैं. जानकारी के मुताबिक, यह घटना उस समय हुई जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अन्य लोग घोषणाओं को लेकर बात कर रहे थे.
भाषण के लिए लगभग 30 मिनट तक खड़े थे लोग
बताया जा रहा है कि उस घटना के समय डोनाल्ड ट्रंप बैठे थे और अचानक खड़े हो गए. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मामले की ट्रंप के मेडिकेयर और मेडिकेड सेवा केंद्रों के प्रशासक मेहमत ओज़ ने उस व्यक्ति की जांच कर कहा कि वो ठीक है. जब ये घटना के बाद लोग घोषणाओं के लिए लगभग 30 मिनट से खड़े थे. इतना ही नही बल्कि प्रेस को भी कमरे से बाहर निकाल दिया गया और कार्यक्रम लगभग 1 घंटे के लिए रोक दिया गया.
चक्कर खाकर गिरने वाला व्यक्ति मेडिकल…
ऐसे में दोबारा कार्यक्रम शुरू होने के बाद ट्रंप ने बताया कि वह व्यक्ति एक दवा कंपनी का प्रतिनिधि था. जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि उसे थोड़ा चक्कर आ रहा था. उन्होंने यह भी कहा वह बेहोश हो गया था लेकिन अब ठीक है. इसके साथ ही डॉक्टर उसकी देखभाल कर रहे हैं और अब वह पहले से ठीक है. बाद में आयोजित की गई प्रेस वार्ता में डेविड रिक्स ने उस व्यक्ति की पहचान एली लिली के गेस्ट के तौर पर की.
डेविड रिक्स ने व्हाइट हाउस के मेडिकल स्टाफ की तारीफ की
जानकारी देते हुए डेविड रिक्स ने बताया कि गॉर्डन आज व्हाइट हाउस में लिली के मेहमानों में से एक थे और वे बेहोश हो गए थे. उन्होंने ये भी कहा कि अगर आप कभी ओवल ऑफिस में गए हैं तो आपको पता होगा कि वहां काफी गर्मी होती है. ऐसे में उन्होंने खुशी जताते हुए कहा कि व्हाइट हाउस के मेडिकल स्टाफ ने बहुत अच्छा काम किया और अब उनकी हालत अच्छी है और चिंता की कोई बात नहीं है.
इसे भी पढ़ें :- किस विटामिन की कमी से लोगों को चीटियों से लगता है डर, एक्सपर्ट ने बताई वजह

