Ahmedabad: गुजरात के आतंक विरोधी दस्ते (ATS) ने एक बड़ी साजिश पर्दाफाश किया है. आतंकी हमले की साजिश रच रहे ISIS के तीन ट्रेंड आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक ये तीनों आतंकवादी कई महीनों से गुजरात एटीएस के रडार पर थे. गुजरात ATS को आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है.एटीएस के जवानों ने ISIS के तीन आतंकवादियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है.
हथियार एक्सचेंज करने के लिए पहुंचे थे गुजरात
बताया जा रहा है कि ये सभी संदिग्ध आतंकवादी हथियार एक्सचेंज करने के लिए गुजरात पहुंचे थे. देशभर में आतंकी हमलों को अंजाम देने की फिराक में थे. इसको लेकर बड़ी साजिश रची गई थी. आतंकी साजिश का पर्दाफाश करते हुए तीनों आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि आईएसआईएस के आतंकवादी देश में पैर पसारने की फिराक में हैं. इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर संदिग्धों पर लगातार एक्शन लिया जा रहा है.
दो संदिग्ध टेररिस्ट का उत्तर प्रदेश से निकला कनेक्शन
गुजरात के गांधीनगर से गिरफ्तार किए गए ISIS के तीन आतंकवादियों में से दो संदिग्ध टेररिस्ट का उत्तर प्रदेश से कनेक्शन निकला है. बताया जा रहा है कि ये दोनों संदिग्ध आतंकवादी वेस्टर्न उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. वहीं तीसरा आतंकवादी हैदराबाद का रहने वाला है. जानकारी के अनुसार सभी आतंकवादियों की उम्र 30 से 35 साल की है. खुफिया सूत्रों का दावा है कि ये तीनों संदिग्ध आतंकवादी पूरी तरह से ट्रेंड हैं.
आतंक के दलदल में घसीटने वाले मॉड्यूल का पर्दाफाश
आज दोपहर 1 बजे गुजरात ATS प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए आतंकियों से जुड़ी जानकारी दे सकती है. इससे पहले भी देश में हमले की साजिश रचने और नवयुवकों को गुमराह कर उन्हें आतंक के दलदल में घसीटने वाले मॉड्यूल का पर्दाफाश किया गया था. झारखंड की राजधानी रांची से कुछ आरोपियों को पकड़ा भी गया था.
इसे भी पढ़ें. अमेरिका में ‘शटडाउन’ की वजह से 1000 से अधिक उड़ानें रद्द, दूसरे देशों तक पहुंचा इसका असर

