रूस ने यूक्रेन में मचाई भारी तबाही, परमाणु ठिकानों पर किया घातक हमला

Must Read

Russia Ukraine War : काफी लंबे समय से रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है जो कि अभी तक चल रहा है. दोनों देश की सेना एक-दूसरे पर हमला करती रहती है. हाल ही में रूस ने यूक्रेन पर ड्रोन और मिसाइलों से भीषण हमला किया. मीडिया रिपोर्ट का कहना है कि रूसी हमले में दो परमाणु ऊर्जा संयंत्रों खमेलनित्सकी और रिव्ने को बिजली देने वाले सबस्टेशनों को निशाना बनाया गया.

इस दौरान इस मामले पर यूक्रेन के विदेश मंत्री आंद्रेई सिबिहा का कहना है कि ”ये हमले गलती से नहीं किए गए थे. जानकारी देते हुए बता दें कि हमले के दौरान रूस ने जानबूझकर यूरोप में परमाणु सुरक्षा को खतरे में डाला है.” इसके साथ ही इस हमले में कम से कम सात लोगों की मौत और कई घायल हुए हैं. प्राप्‍त जानकारी के अनुसार नीपर शहर में एक ड्रोन के आवासीय इमारत पर गिरने से तीन लोगों की मौत हुई.

हमले को लेकर यूलिया स्विरीडेंको ने कहा

इस मामले को लेकर प्रधानमंत्री यूलिया स्विरीडेंको का कहना है कि हमलों के कारण कीव, पोल्टावा और खार्किव क्षेत्रों में ऊर्जा अवसंरचना को भारी नुकसान पहुंचा है. ऐसे में हज़ारों घरों में बिजली और पानी की आपूर्ति बाधित हुई है. इस मामले को लेकर पोल्टावा के अधिकारियों का कहना है कि पानी उपलब्ध कराने के लिए बिजली जनरेटरों का सहारा लिया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, सरकारी ऊर्जा कंपनी त्सेंट्रेनेर्गो ने इसे फरवरी 2022 में युद्ध शुरू होने के बाद से सबसे बड़ा हमला बताया. ऐसे में कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया कि दुश्मन देश ने एक ही समय में हमारी सभी उत्पादन क्षमताओं पर हमला किया है.

परमाणु सुरक्षा को लेकर चिंता

इस हमले का लेकर विदेश मंत्री आंद्रेई सिबिहा ने अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की तत्काल बैठक बुलाने की मांग की. इसके साथ ही उन्‍होंने चीन और भारत से अपील करते हुए कहा कि वे रूस पर दबाव डालें ताकि वह हमले को बंद करने पर मजबूर हो जाएं. वरना ये विनाशकारी परमाणु दुर्घटना का कारण बन सकते हैं.

हमले को लेकर रूस ने दी सफाई

इसके साथ ही रूस के रक्षा मंत्रालय ने अपने एक बयान में कहा कि यह हमला कीव की तरफ से रूस के अंदर किए गए ड्रोन हमलों के जवाब में किया गया है. मंत्रालय ने भी कहा कि रूस ने हथियार उत्पादन इकाइयों और समुद्री हथियारों से हमला किया. इतना ही नही बल्कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील करते हुए कहा कि रूस के ऊर्जा क्षेत्र पर और कठोर प्रतिबंध लगाए जाएं. उन्‍होंने ये भी कहा कि रूस ने केवल एक रात में 450 ड्रोन और 45 मिसाइलें दागीं. इस दौरान यूक्रेनी वायुसेना ने दावा करते हुए कहा कि उसने इनमें से 406 ड्रोन और 9 मिसाइलें मार गिराई, लेकिन उसके 26 मिसाइल और 52 ड्रोन 25 ठिकानों पर गिरे.

 इसे भी पढ़ें :- अमेरिका में बढ़ी ट्रंप की मुश्किलें, मिलिट्री कैंटीन में ‘ट्रंप वाइन’ को लेकर मचा बवाल, जानें पूरा मामला

Latest News

दिलजीत का ऑस्ट्रेलिया में रिकॉर्डतोड़ कॉन्सर्ट्स, सम्मान के साथ ही नस्लभेद का भी हुए शिकार!

Australia: पंजाबी सिंगर व एक्टर दिलजीत दोसांझ ने ऑस्ट्रेलिया में धमाकेदार कॉन्सर्ट्स किए. इस रिकॉर्डतोड़ ‘Aura Tour’ को ऑस्ट्रेलियन...

More Articles Like This