Mukesh Ambani की नाथद्वारा में बड़ी घोषणा, श्रीनाथजी मंदिर में बनेगा अत्याधुनिक ‘यात्री एवं वरिष्ठ सेवा सदन’

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Mukesh Ambani Announces Nathdwara Project: देश के प्रमुख उद्योगपतियों में से एक मुकेश अंबानी, शनिवार को राजस्थान के पावन धाम नाथद्वारा पहुंचे. वहां उन्होंने भगवान श्रीनाथजी की भोग आरती में भाग लिया और दर्शन के बाद गुरु श्री विशाल बावा साहेब से आशीर्वाद लिया. इसी दौरान उन्होंने एक बड़ा ऐलान किया, जो सीधे तौर पर लाखों वैष्णव भक्तों की सुविधा और सेवा से जुड़ा है.

मुकेश अंबानी ने नाथद्वारा में एक अत्याधुनिक “यात्री एवं वरिष्ठ सेवा सदन” बनाने की घोषणा की. यह केंद्र खासतौर पर उन श्रद्धालुओं और बुजुर्ग वैष्णवों के लिए तैयार होगा जो नाथद्वारा दर्शन के लिए आते हैं. इसके साथ ही अंबानी ने श्रीनाथद्वारा मंदिर को 15 करोड़ रुपये का दान भी दिया.

Mukesh Ambani Announces Nathdwara Project

सेवा सदन में 100 से ज्यादा होंगे कमरे

सेवा सदन में 100 से अधिक कमरे होंगे, जो बुजुर्ग वैष्णवों और आने वाले भक्तों के लिए सुरक्षित, आरामदायक और गरिमामय आवास प्रदान करेंगे. इसके साथ ही यहां 24 घंटे मेडिकल यूनिट, नर्सिंग और फिजियोथेरेपी सेवाएं, सत्संग एवं प्रवचन हॉल, और पुष्टिमार्ग परंपरा के अनुसार थाल प्रसाद व्यवस्था वाला भोजनालय भी उपलब्ध होगा.

Mukesh Ambani Announces Nathdwara Project

यह पावन पहल पूज्य श्री विशाल बावा साहेब की दिव्य प्रेरणा और श्री अनंत अंबानी के समर्पित सहयोग से तेज़ी से आगे बढ़ रही है. इस परियोजना का मूल उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि नाथद्वारा आने वाला हर भक्त सेवा और भक्ति के मूल्यों से सजे हुए, व्यवस्थित, सम्मानजनक और संवेदनशील वातावरण का अनुभव कर सके. करीब 50 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली यह परियोजना अगले तीन वर्षों में पूरी होने की उम्मीद है.

Mukesh Ambani Announces Nathdwara Project

श्री विशाल बावा साहेब से किया ये निवेदन

इस शुभ अवसर पर श्री मुकेश अंबानी ने चिरंजीवी श्री विशाल बावा साहेब से निवेदन किया कि परियोजना के निर्माण के दौरान पुष्टिमार्ग की पवित्रता और गरिमा सर्वोपरि बनी रहे. उन्होंने कहा, हमें गर्व होना चाहिए कि हम वैष्णव हैं, सनातन हिंदू धर्म और पूज्य आचार्य परंपरा के अनुयायी हैं. गुरु श्री विशाल बावा साहेब ने भी अनंत अंबानी की पहल ‘वनतार’ की भी सराहना की और इसे वैश्विक स्तर पर सराही जाने वाली अद्भुत रचना बताया.

Mukesh Ambani Announces Nathdwara Project

नाथद्वारा में भक्त सेवा का नया अध्याय

भगवान श्रीनाथजी की कृपा और तिलकायत परिवार के मार्गदर्शन में बनने वाला “यात्री एवं वरिष्ठ सेवा सदन” आने वाले वर्षों में भक्त सेवा का नया प्रतीक बनेगा. नाथद्वारा की पहचान हमेशा से भक्ति, करुणा और सेवा रही है और यह परियोजना इन मूल्यों को और मजबूती देने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है.

Latest News

गाजीपुर लिटरेचर फेस्टिवल को भारत एक्सप्रेस के CMD उपेंद्र राय ने किया संबोधित , कहा- “हमें उस ऊंचाई की तरफ भी बढ़ना है...

गाजीपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2025 का रविवार (9 नवंबर) समापन हुआ. इसकी शुरुआत शुक्रवार (7 नवंबर) को वाराणसी के होटल...

More Articles Like This