22 राज्यों में होगी…, फिर रिकॉर्ड बनाने की दहलीज पर बीजेपी, 2025 में बदला देश का सियासी नक्शा

Must Read

Political Map : साल 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल की शुरुआत भले ही चुनौतीपूर्ण रही हो, लेकिन 2025 बीजेपी और एनडीए के लिए शानदार रहा है. प्राप्‍त जानकारी क अनुसार वर्तमान में 21 राज्यों में बीजेपी की अगुआई वाला एनडीए गठबंधन सत्ता में है. बता दें कि एक साल पहले 20 राज्यों में एनडीए गठबंधन की सरकार थी. 2025 में कुल दो चुनाव हुए और बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. इसके साथ ही बिहार में सबसे ज्यादा सीटें हासिल करते हुए अपनी पकड़ मजबूत की और एनडीए गठबंधन को बड़ी जीत दिलाई.

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार 2024 का साल बीजेपी के लिए काफी चुनौतीपूर्ण था. माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला था. इस दौरान उसे सरकार बनाने के लिए नीतीश कुमार की जेडीयू और चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी के साथ की जरूरत थी. बता दें कि अभी भी केंद्र में हालात जस के तस हैं, लेकिन राज्यों में बीजेपी की मजबूत पकड़ एनडीए सरकार को और ज्यादा मजबूत करती है.

2024 में हुए चुनावों के नतीजे

राज्य
चुनाव कब हुए
कुल सीटें
विजेता पार्टी/गठबंधन
मुख्यमंत्री
अरुणाचल प्रदेश
19 अप्रैल 2024
60
भाजपा
पेमा खांडू (BJP)
सिक्किम
19 अप्रैल 2024
32
सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा
प्रेम सिंह तमांग (SKM)
आंध्र प्रदेश
मई 2024
175
टीडीपी + एनडीए (चंद्रबाबू नायडू)
एन. चंद्रबाबू नायडू (TDP)
ओडिशा
मई 2024
147
भाजपा
मोहन चरण मांझी (BJP
हरियाणा
5 अक्टूबर 2024
90
भाजपा
नायब सिंह सैनी (BJP)
जम्मू-कश्मीर
सितंबर-अक्टूबर 2024
90
नेशनल कॉन्फ्रेंस + (INDIA)
ओमर अब्दुल्ला (NC)
महाराष्ट्र
20 नवंबर 2024
288
महायुति (BJP + शिवसेना + NCP)
देवेंद्र फडणवीस (BJP)
झारखंड
20 नवंबर 2024
81
झारखंड मुक्ति मोर्चा + (INDIA)
हेमंत सोरेन (JMM)

2025 में देश का सियासी नक्शा

बता दें कि 2025 में देश के सियासी नक्शे में सबसे अहम बदलाव यह हुआ कि दिल्ली में एक दशक बाद आम आदमी पार्टी सत्ता से बेदखल हुई. साथ ही 27 साल बाद बीजेपी सत्ता में लौटी. वैसे तो देश के नक्शे में दिल्ली बेहद छोटा नजर आता है, लेकिन राष्ट्रीय राजधानी में सत्ता हासिल करना कितना अहम है. ये बात सभी पार्टियां बखूबी जानती हैं. इसी वजह से यह इस साल बीजेपी की सबसे बड़ी उपलब्धि रही. वहीं, भ्रष्टाचार के आरोप में घिरी आम आदमी पार्टी के लिए सबसे बड़ी हार रही. इस दौरान देश में शासन करने वाली कांग्रेस के लिए वापसी की राह और मुश्किल होती नजर आ रही है. बिहार में पहले से ही एनडीए सरकार थी और अभी भी एनडीए ही सत्ता में है.

एक बार फिर इतिहास रचने की दहलीज पर बीजेपी

इसके साथ ही आने साल 2026 में चार राज्य और एक केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं. इनमें से असम और केंद्र शासित प्रदेश में एनडीए की सरकार है. वहीं केरल, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में बीजेपी सत्ता में नहीं है. ऐसे में हालात को देखते हुए माना जा रहा है कि अगर इनमें से किसी भी राज्य में बीजेपी या एनडीए सत्ता हासिल करता है तो बीजेपी इतिहास रच देगी. यह पहला मौका होगा, जब 22 राज्यों में बीजेपी सत्ता में होगी.

इसे भी पढ़ें :- भारत के बिना भूखा मर जाएगा बांग्लादेश, चावल समेत इन चीजों पर रहता है निर्भर

Latest News

चीन पाकिस्तान को देगा J-10C एडवांस्ड फाइट जेट्स, पेंटागन की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

J-10C Advanced Fighter Jets : अमेरिकी रक्षा विभाग की एक हालिया रिपोर्ट में चीन और पाकिस्तान के बीच सैन्य...

More Articles Like This