बांग्लादेश में हिंसा के बीच यूनुस को लगा तगड़ा झटका, खुदाबख्श चौधरी ने दिया इस्‍तीफा

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Khudabaksh Chowdhury: बांग्लादेश में जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है वैसे वैसे हिंसा भी बढ़ती जा रही है. इसी बीच देश की अंतरिम सरकार को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाले गृह मंत्रालय के विशेष सहायक खुदाबख्श चौधरी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, जिसे राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने स्‍वीकार भी कर लिया है.

बांग्लादेश में पूर्व पुलिस महानिदेशक (IGP) रह चुके खुदाबख्श चौधरी का इस्तीफा ऐसे समय में आया है, जब विद्रोह के नेता उस्मान हादी की मौत के बाद देश में हालात तेजी से बिगड़ते जा रहे हैं.

बांग्‍लादेश लौटे तारिक रहमान

इस बीच बांग्लादेश की पूर्व पीएम के बेटे तारिक रहमान बांग्लादेश लौट आए हैं. बता दें कि रहमान गिरफ्तारी से बचने के लिए 2008 में लंदन भाग गए थे. तब हसीना सरकार में उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के कई मामले चल रहे थे. वहीं, तारिक रहमान की वापसी से पहले बुधवार (24 दिसंबर) को राजधानी ढाका में एक चर्च के पास बम हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई. इस घटना ने राजधानी में सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएं पैदा कर दी हैं.

बता दें कि छात्र नेता उस्मान हादी की मौत के बाद से बांग्लादेश में हिंसा तेज हो गई है. भीड़ ने देश के दो प्रमुख अखबार डेली स्टार और प्रथम आलो के कार्यालयों को भी आग के हवाले कर दिया. यह हिसा ऐसे समय में हो रही है, जब देश के राष्‍ट्रीय चुनाव होने महज दो महीने से भी कम समय बचा है.

बांग्लादेश में कब होंगे चुनाव?

बांग्लादेश में 12 फरवरी 2026 को आम चुनाव प्रस्तावित हैं. ये चुनाव जुलाई 2024 में शेख हसीना सरकार के पतन के बाद होने वाला पहला राष्ट्रीय चुनाव है. खुदाबख्श चौधरी का गृह मंत्रालय के विशेष सहायक पद से इस्तीफा यूनुस की अंतरिम सरकार से हुआ चौथा बड़ा इस्तीफा है.

बांग्लादेश में अवामी लीग बैन 

इसके साथ ही ये भी बताते चलें कि यूनुस सरकार ने शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग को बैन कर रखा है. ऐसे में BNP के चुनाव जीतने की संभावना काफी अधिक है. वहीं, BNP की अध्यक्ष खालिदा जिया की उम्र 80 साल हो चुकी है और उनकी तबीयत काफी खराब है. ऐसे में माना जा रहा है कि तारिक रहमान अगले PM के दावेदार हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें:-नाइजीरिया के एक मस्जिद में नमाज के दौरान तेज धमाका, 10 लोगों की मौत; हिंसा बढ़ने की आशंका

Latest News

Maoist encounter: ओडिशा में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने तीन माओवादी को किया ढेर, लाखों का था इनाम

भुवनेश्वर: ओडिशा से बड़ी खबर सामने आई है. यहां बुधवार की देर रात बेलघर पुलिस स्टेशन इलाके के गुम्मा...

More Articles Like This