Faruque Ahmed hospitalised: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान फारुक अहमद को 9 नवंबर को हर्ट अटैक आने के बाद उन्हें ढाका अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसके बाद पता चला कि उनके हार्ट में ब्लॉकेज का पता चला है. फिलहाल, फारुक अहमद फिलहाल बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के उपाध्यक्ष के पद पर कार्यरत हैं.
क्रिकबज ने बताया कि फारुक ने रविवार दोपहर को सीने में दर्द की शिकायत की, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर्स ने उनका एंजियोग्राम किया और पता चला कि उनकी एक आर्टरीज में ब्लॉकेज है.
फारुक अहमद के हर्ट की हुई सर्जरी
बता दें कि फारुक अहमद के हार्ट में सर्जरी करके स्टेंट डाला गया है और वह फिलहाल डॉक्टर्स की निगरानी में हैं. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक, शनिवार की रात से ही उनकी तबियत गड़बड़ थी, जिसके बाद रविवार दोपहर में उन्हें अस्पताल ले जाया गया. इस दौरान एंजियोग्राम के बाद हार्ट में ब्लॉकेज का पता चला और फिर डॉक्टरों ने 9 नवंबर की शाम को उनके सीने में स्टेंट डाला. वो फिलहाल CCU में हैं.
बांग्लादेश की कप्तानी कर चुके हैं फारुक अहमद
फारुक अहमद के करियर की बात करें तो साल 1988 में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अपना डेब्यू वनडे मैच खेला था. वो साल 1999 तक बांग्लादेश के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में एक्टिव रहे. इस दौरान उन्होंने बांग्लादेश क्रिकेट टीम की कप्तानी भी की. क्रिकेट से रिटायर होने के बाद वो दो बार बांग्लादेश टीम के नेशनल सेलेक्टर भी बने. फारुख अहमद अपने 9 साल के इंटरनेशनल करियर में सिर्फ 7 वनडे मैच खेल पाए. जहां उन्होंने सिर्फ 15 की औसत से 105 रन बनाए. इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 57 रन का रहा और ये पारी उन्होंने भारत के खिलाफ साल 1990 में चंडीगढ़ में खेले गए वनडे मुकाबले के दौरान खेली थी.
बांग्लादेश क्रिकेट के उपाध्यक्ष हैं फारुक अहमद
बता दें कि फारुक अहमद को अगस्त 2024 में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त किया गया. तब उन्होंने इस्तीफा सौंपने वाले नजमुल हसन की जगह ली थी. करीब नौ महीने तक फारुख अहमद ने इस पद पर काम किया. हालांकि बाद में उनको हटाकर अमीनुल इस्लाम बुलबुल को अध्यक्ष बनाया गया, जो कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के मौजूदा अध्यक्ष भी हैं. बता दें कि पिछले साल ही फारुख को बांग्लादेश क्रिकेट के उपाध्यक्ष बने हैं.
इसे भी पढें:-खत्म होगा अमेरिका के इतिहास का सबसे लंबा शटडाउन! डोनाल्ड ट्रंप ने दी खुशखबरी, इस समझौते पर बनी सहमति

